अमरावती

मराठी-हिंदी गीतों की महफिल में श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

विलास कॉलनी में सांज पहाट का आयोजन

एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से नववर्ष का स्वागत
अमरावती / दि.२४- चैत्र शुद्ध प्रतिपदा के शुभदिन गुढी पाडवा के पर्व पर वसंत ऋतु के आगमन के साथ मराठी नूतन वर्ष का स्वागत अभिनव पद्धति से किया गया. सप्त सुरों की महफिल और मराठी-हिंदी गीतों के सूरमयी अविष्कार से श्रोता मंत्रमुग्ध हुए. राष्ट्रवादी के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे मित्र मंडल व शिव संकल्प प्रतिष्ठान द्वारा हिंदी-मराठी गीतों का सुरमयी अविष्कार सांज पाडवा श्रोताओं की पसंद बना. कठोरा नाका, विलास कॉलनी में सजी सूरों की महफिल में प्रसिद्ध गायक कलाकार राहुल तायडे, शीतल भट बुरघाटे, पल्लवी यावलीकर, पल्लवी दंडाले, प्रतिभा रोडे ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी. तथा भावगीत और भक्ति गीतों से कार्यक्रम में रंगत भर दी. सर्वप्रथम राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष तथा पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे ने सांज पाडवा कार्यक्रम की रुपरेखा बताई. तथा कलाकारों का स्वागत व सत्कार किया. इस अवसर पर शिव प्रतिष्ठान के अध्यक्ष गजानन पागृत, विलास तायडे, छोटू खंडारे, मंजुश्री महल्ले, छाया कथिलकर, रामेश्वर चरपे, पिंटू डवंगे, सुधीर दाभाडे, आकाश वडनेरकर, बालासाहेब विरखरे, रवि अढाऊ, सुयोग तायडे, राजू टाके, संदिप जुनघरे, पाथरे, संदीप ठाकरे, मिलींद मोरखडे, संजय बढे, आनंद धोटे सहित संगीत प्रेमी व श्रोता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button