अमरावती

मराठी पत्रकार संघ की तरफ से शहर के सभी गणेशोत्सव मंडल का सत्कार

एसडीओ, एसडीपीओ समेत अनेक अधिकारी रहे उपस्थित

चांदूर रेलवे/दि.7– चांदूर रेलवे शहर में सामाजिक सलोखा रख विघ्नहर्ता की स्थापना से लेकर विसर्जन तक शहर के लोगों ने एकजुट होकर गणेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ सभी सार्वजनिक मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए चांदूर रेलवे तालुका मराठी पत्रकार संघ ने आनंदराव सभागृह में मंडल के अध्यक्ष, सचिव और कार्यकर्ताओं का सत्कार समारोह आयोजित किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपविभागीय अधिकारी रवींद्र जोगी ने की. उद्घाटक के रुप में उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिंद्र शिंदे उपस्थित थे.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में मराठी पत्रकार संघ के जिलाउपाध्यक्ष सुधीर गणवीर, नंदू यादव, तहसीलदार पूजा माटोडे, थानेदार सतीश पाटिल, पंचायत समिति के बीडिओ संजय खारकर, नप मुख्याधिकारी डॉ. विकास खंडारे, पूर्व नगराध्यक्ष शिट्टू सूर्यवंशी, विशेष निमंत्रक सदस्य एड. राजू अंबापुरे उपस्थित थे. सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर मराठी पत्रकारिता के जनक बालशास्त्री जांभेकर व गणेश प्रतिमा का पूजन किया. मराठी पत्रकार संघ की तरफ से सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. शहर में कुल 8 गणेशोत्सव मंडल है. इसमें 82 वर्ष यानी स्वाधीनता के पूर्व से सरदार गणेशोत्सव मंडल तथा 50 वर्ष पूर्ण कर बाप्पा की सेवा करने वाले युवक मंडल है. क्रांति चौक का राजा के रुप में क्रांति मंडल को 34 वर्ष पूर्ण हुए है तथा सामाजिक, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य आदि विविध उपक्रम चलानेवाले राजे वीर संभाजी गणेशोत्सव मंडल, राधानगर गणेशोत्सव मंडल, सिंध गणेशोत्सव मंडल, युवा गणेशोत्सव मंडल, छत्रपति शिवाजी महाराज गणेशोत्सव मंडल व्दारा लोमान्य तिलक की संकल्पना से साकार किया गणेशोत्सव भव्य स्वरुप में मनाते हुए दस दिनों तक परिश्रम करते हुए विसर्जन के दिन शांति व सुव्यवस्था व जातिय सलोखा रखते हुए संपन्न किया.

ऐसे सभी गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकारियों का स्थानीय मराठी पत्रकारों की तरफ से आनंदराव सभागृह में सत्कार किया गया. मंडल के अध्यक्ष, सचिव और सदस्यों का शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व सम्मानपत्र देकर सत्कार किया गया. इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र में सहायता का हाथ बढानेवाले समाजिक कार्यकर्ता पप्पू भालेराव, पूर्व नगरसेविका स्वाती मेटे, पूर्व नगराध्यक्ष नीलेश सूर्यवंशी, पंस सदस्य अमोल होले, मंडी के संचालक अतुल चांडक, पूर्व संचालक बंडू मुंधडा, मैत्री ग्रुप के हर्षल वाघ, सन्नी जोशी, शासकीय ठेकेदार गजानन खंडार, समाजसेवक राजीक पठान, स्टेशन प्रबंधक दिपीका वाजपेयी का भी अतिथियों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष प्रा. सुधीर तायडे ने प्रास्ताविक सचिन बंडू आठवले ने तथा आभार प्रदर्शन संगठना के अध्यक्ष गुड्डू शर्मा ने किया. कार्यक्रम के सफलतार्थ मराठी पत्रकार संघ के तहसील उपाध्यक्ष मंगेश बोबडे, शहराध्यक्ष राजेश सराफी, शहर उपाध्यक्ष अभिजीत तिवारी, सचिव अमोल ठाकरे, प्रसिद्धी प्रमुख हरीश ढोबले, प्रमोद इंगले, दिनेश जगताप, मनोज गवई, सुभाष कोटेचा ने अथक परिश्रम किया. इस अवसर पर पूर्व पार्षद बच्चू वानरे, सचिन जयस्वाल, स्वप्नील मानकर, बंटी माकोडे, प्रदीप मेश्राम, मयूर कोरडे, वंश बाबर, नंदा वाधवानी, गोपाल अविनाशे, सनी गावंडे, अर्पणा जगताप, डॉ. सुषमा खंडार समेत शहर के प्रतिष्ठित नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

* प्रेरणादायी उपक्रम
कार्यक्रम में उपस्थित शहर के सभी अधिकारियों ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि मराठी पत्रकार संघ का यह उपक्रम गांव के गणेशोत्सव मंडल के लिए अविस्मरणीय क्षण है. सभी मंडल व्दारा इतने वर्षो से सामाजिक, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य, पर्यावरण, देशभक्ति, बेटी बचाओ, पानी बचाओ आदि उपक्रम झांकियों के जरिए प्रस्तुत किए गए. इन सभी उपक्रमों की प्रशंसा कर मराठी पत्रकार संघ की तरफ से यह समारोह आयोजित कर सभी को नवाजा गया. आगामी वर्ष यह उपक्रम मराठी पत्रकार संघ के साथ संयुक्त रुप से चांदूर रेलवे शहर में चलाने का आश्वासन अतिथियों ने दिया.

Related Articles

Back to top button