अमरावतीमहाराष्ट्र

एडिफाय शाला में मराठी भाषा दिन उत्साह से मनाया

अमरावती/ दि. 1– एडिफाय शाला में मराठी भाषा दिन उत्साह से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन व कुसुमाग्रज की प्रतिमा को माल्यार्पण कर की गई तथा डायरेक्टर प्रिन्सिपल डॉ. जेकब दास, शाला प्रशासकीय प्रमुख अतुल अंभारे, रेड हाउस प्रमुख सोनाली धोटे, तथा संगीता मैडम, ममता मैडम और अंकिता मैडम ने प्रतिमा को पुष्पांजली अर्पित की.
विद्यार्थियों ने विविध उपक्रमों में उत्साह से सहभाग लिया. इस अवसर पर अक्षत जैन, अंशुल सुने, कलश झंवर, महक भोजवानी ने मराठी काव्य प्रस्तुत किए. अनिमेश कांबले ने मराठी भाषा दिन का महत्व स्पष्ट किए जानेवाले भाषण दिया. अनिरूध्द बाईस्कर ने मराठी प्रश्न मंजूषा व विहंग तायवाडे ने मराठी कहावतें प्रस्तुत की.
मराठी शिक्षिका प्रिया खरबडे ने मराठी दिन का महत्व समझाया तथा भाषण दिए. इसके बाद कक्षा 7 वीं की छात्राओं में श्रावणी देशमुख, संवेदी सावरकर, निधि सावरकर, आरूषी देशमुख, संयुक्ता उल्हे, श्रेया वानखेडे और अक्षिता निखारे ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का संचालन दिलीप खोब्रागडे ने किया. आभार प्रदर्शन सारिका लांडगे ने किया.
* अध्यक्ष हबलानी की उपस्थिति
प्रबंध समिति के अध्यक्ष पूरणलाल हबलानी विशेष रूप से उपस्थित थे. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. पल्लवी मैडम और संचालक- प्रधानाचार्य डॉ. जैकब दास ने भी शुभकामनाएं व्यक्त की.

Back to top button