अमरावती

मराठी भाषा गौरव दिवस पर स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन शिविर

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का आयोजन

परतवाडा/ दि.28 – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जिला उपाध्यक्ष की ओर से मराठी राजभाषा दिन के अवसर पर स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन शिविर का स्थानीय कृषि उपज मंडी सभागृह में आयोजन किया गया था. शिविर में अध्यक्ष के तौर पर जगदंब विणकर शिक्षण संस्था अध्यक्ष रमाकांत शेरेकर प्रमुख मार्गदर्शक के तौर पर राष्ट्र निमार्ण प्रशासकीय अकादमी संचालक गजानन कोरे, प्रा. डॉ. प्रमोद गारोडे, प्रा. ज्ञानेश्वर हेडाउ, उपविभागीय कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, जिला मृद संरक्षण अधिकारी प्रफुल्ल सातव, राजेंद्र गायगोले, तहसीलदार मदन जाधव मंच पर उपस्थित थे.
इस अवसर पर गजानन कोरे ने विद्यार्थियो का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आनेवाले दो सालों में बडे प्रमाण में शासकीय नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरु की जाएगी. यह अवसर स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर है. मार्गदर्शन शिविर में प्रास्ताविक प्रितेश अवघड ने रखते हुए आयोजक की भूमिका विषद की. उसके पश्चात उपस्थित मान्यवरों के हस्ते मान्यवरों की प्रतिमाओं का पूजन किया गया. इस समय स्पर्धा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व उनके पालकों का सत्कार किया गया.
कोरोना काल में सेवा देने वाले राज बारब्धे, प्रमोद डेरे, निलेश गावंडे, अवि वानखडे, अविनाश बानुबाकोडे, याकुब पठान, राम पाटिल, मोनू सुले का सत्कार किया गया. मार्गदर्शन शिविर को सफल बनाने हेत प्रितेश अवघड, विवेक महल्ले, भूषण डांगे, अक्षय गोवारे, अर्चना कात्रे, सागर डांगे, निखिल दहीहांडे, रितेश कोठाले, पंकज पर्वतकर, अमीर ठाकरे, राकेश झारखंडे, अक्षय गावंडे, शुभम इंगले, प्रामोद कात्रे, एड. सागर कडू, अंकुश वाघ, गोपाल शेलके, वैशाली वानखडे, सक्षम जयसिंगपुरे ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button