आरडीआयके कॉलेज में मराठी भाषा गौरव दिवस मनाया गया
अमरावती/दि.27– बडनेरा शहर के आरडीआय के महाविद्यालय ने मराठी विभाग की तरफ से मराठी भाषा गौरव दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कविता वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इस कार्यक्रम में बीए व बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओ ने सहभाग लिया. कवि कुसुमाग्रज की विविध कविताओं का वाचन छात्राओं ने किया. वेडात मराठे वीर दौडले सात, पृथ्वीचे प्रेमगीत, अखेर कमाई,क्रांतिचा जयजयकार, स्वातंत्र्यदेवीची विनवणी, कोलम्बसाचे गर्वगीत,, बर्फाचे तट पेटुनी उठले, गाभारा, निरोप कणा, ऐसी विविध कविताओं का वाचन छात्राओं ने किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरडी देशमुख के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर प्रा. रूपेश फुके, प्रा. अमोल ठाकरे, प्रा. नागेश कालमेघ प्रा. अंकुश मानकर, इतिहास विभाग प्रमुख प्रा. भाकरे आदि प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. सभी ने मराठी भाषा गौरव दिन निमित्त उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. अंकुश मानकर ने तथा आभार प्रदर्शन प्रा. अमोल ठाकरे ने किया.