शिवाजी कॉलेज में मना मराठी भाषा संवर्धन पखवाडा
युवा कवि व गजलकार पवन नालट का हुआ सत्कार
अमरावती/दि.31 – स्थानीय श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय में बडी धूमधाम के साथ मराठी भाषा संवर्धन पखवाडा मनाया गया. जिसके तहत यशवंतराव चव्हाण सेंटर के सहयोग से सुप्रसिद्ध कवि व गजलकार पवन नालट का सत्कार करने के साथ ही कविता निर्मिति प्रक्रिया को लेकर उनका मार्गदर्शन आयोजित किया गया. जिसमें युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त पवन नालट ने अपनी कुछ चुनिंदा कविताएं सुनाने के साथ ही साहित्य एवं काव्य विधा को लेकर अपने विचार रखे.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भीसे की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम मेें विशेष अतिथि के तौर पर यशवंतराव चव्हाण सेंटर (अमरावती) के कोषाध्यक्ष प्रदीप देशमुख, मराठी विभाग प्रमुख डॉ. वर्षा टिकले उपस्थित थे. सभी गणमान्यों का स्वागत डॉ. ुसुवर्णा गाडगे, डॉ. राजेश मिरगे, डॉ. प्रणाली दापुरकर व डॉ. नकुल धरमकर ने किया. इस अवसर पर युवा अकादमी पुरस्कार प्राप्त होने के लिए प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भीसे के हाथों कवि पवन नालट का विशेष सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम में कला व वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक, शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे.