अमरावती

हौशी मराठी संगीत नाट्य स्पर्धा को मिला संगीतसूर्य केशवराव भोसले का नाम

वीएमवी परिसर में केशवराव भोसले के नाम से नाट्यगृह

अमरावती/दि.25– उदयोन्मुख कलाकारों को हक का मंच मिले एवं नाट्य कला का प्रचार व प्रसार सभी स्तर से हो, इस उद्देश्य से प्रति वर्ष आयोजित की जाने वाली राज्य मराठी हौशी संगीत नाट्य स्पर्धा को इस वर्ष से संगीतसूर्य केशवराव भोसले संगीत नाट्य स्पर्धा यह नाम दिया गया है. इस निर्णय का अमरावती के रसिकों ने उत्स्फूर्त स्वागत किया. वहीं आगामी समय में यह स्पर्धा उनके ही नाम से होगी.
संगीतसूर्य केशवराव भोसले की स्मृति शताब्दी वर्ष निमित्त इस स्पर्धा को उनका नाम दिया गया है. विशेष बात यह है कि यहां के विदर्भ महाविद्यालय के परिसर में संगीतसूर्य केशवराव भोसले सभागृह है. फिलहाल अमरावती में मराठी हौशी नाट्य स्पर्धा की प्राथमिक फेरी शुरु है. यह फेरी पूरी होने के बाद बालनाट्य स्पर्धा व फिलहाल शुरु नाट्य स्पर्धा की अंतिम फेरी ली जाएगी. पश्चात हिंदी व संस्कृत भाषा के नाटकों की स्पर्धा एवं वह पूरी होने के बाद व्यवसायिक व दिव्यांग नाट्य स्पर्धा से पूर्व संगीत नाट्य स्पर्धा ली जाएगी. इस तरह विशेष महत्वपूर्ण इस स्पर्धा को संगीतसूर्य केशवराव भोसले का नाम दिया जाना, यह विशेष बात है. ऐसा शासन निर्णय राज्य के पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा हाल ही में निर्गमित किया गया है. नये कलाकारों के सुप्त कलागुणों को प्रोत्साहन मिले, इसके लिए शासन मार्फत गत 60 वर्षों से इस स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. सांस्कृतिक कार्य विभाग मार्फत प्रति वर्ष मराठी, हिंदी, संगीत,संस्कृत, बालनाट्य व दिव्यांग बालनाट्य स्पर्धा का आयोजन किया जाता है.
संगीतसूर्य केशवराव भोसले ने संगीत शारदा, संगीत सौभद्र, संगीत मृच्छकटीक,संगीत मानापमान ऐसे अनेक अजरामर नाटक इस प्रकार के एक अतुलनीय अभिनेता व गायक के रुप में उनका गौरव हो, यह उद्देश्य है.

Back to top button