अमरावतीमुख्य समाचार

मराठी नववर्ष सुख समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दी गुढी पाडवा की शुभकामनाएं

अमरावती/ दि.2– मराठी नववर्ष व गुढी पाडवा यह पर्व इस बार कोरोना मुक्ति की नई सुबह लेकर आया है. कोरोना मरीजों व पॉजीटिव की संख्या में कमी हुई है, सभी प्रतिबंध हटा दिए गए है, नव वर्ष सुख समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए ऐसी शुभकामनाएं राज्य की महिला व बालविकास व जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जिले के समस्त नागरिकों को दी.
गुढी पाडवा के उपलक्ष्य में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने अपने निवास स्थान पर अपने परिवार व मान्यवरों की उपस्थिति में गुढी का पूजन किया और सभी नागरिकों को गुढी पाडवा की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, कोरोना महामारी का खात्मा करने हेतु पिछले सतत दो सालों से अनेक उपाय योजना चलाई गई है. दो सालों की लडाई के पश्चात आज गुढी पाडवा पर्व कोरोना मुक्ति की नई सुबह लेकर आया है.
पिछले दो महीनों में एक भी कोरोना बाधित नहीं पाया गया. कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात सारे प्रतिबंध भी हटा दिए गए है. ऐसे आदेश अमरावती जिले में भी प्रशासन की ओर से जारी किए गए है. पुन: ऐसी स्थिति न आए, सभी स्वस्थ्य रहे, सभी को समृद्धि मिले ऐसी शुभकामनाएं जिलावासियों को पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दी है. साथ ही स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु सभी नियमों का पालन करने व स्वच्छता तथा सुरक्षा की आदत कायम रखे व सार्वजनिक स्थल पर सावधानी बरते ऐसा भी आवाहन पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जिलावासियों से किया.

Related Articles

Back to top button