अमरावती

मराठी राजभाषा दिन पर मराठी कलाकारों का सत्कार

अमरावती/ दि. 1-27 फरवरी को मराठी राजभाषा दिन निमित्त मराठी ज्येष्ठ साहित्यिक 85 वे मराठी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष वसंत आबाजी डहाके व प्रभाताई गणोरकर तथा मराठी श्री वल्ली गाने के गायक श्री विजय खंडारे व सोशल मीडिया रील स्टार विपिन माहुरे का सत्कार किया गया. इस अवसर पर सभी पदाधिकारी व महाराष्ट्र सैनिक उपस्थित थे. महाराष्ट्र को एक बडी साहित्य परंपरा मिली है. जिसमें मराठी साहित्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले वसंत आबाजी डहाके व प्रभादेवी गणोरकर का योगदान है. मराठी भाषा के कलाकारों ने भी अपनी योग्यता व कला के आधार पर मराठी का नाम रोशन किया है. जिसके कारण सोशल मीडिया क्षेत्र में श्रेष्ठ काम करनेवाले मराठी श्री वल्ली गाने के गायक व रील स्टार का सत्कार किया गया.
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पप्पू पाटिल, महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, जनहित शहर संगठक प्रवीण डांगे, शहराध्यक्ष गौरव बांते, विद्याथी सेना जिलाध्यक्ष धीरज तायडे, विक्की थेटे, कार्य सदस्य वेदां तालन, हर्षल ठाकरे, मयंक तांबूस्कर, अभिजीत वाकोडे, सचिन बावनेर, रिनाताई जुनघरे, वृंदाताई मुक्तेवार, उपाध्यक्ष संगीता मडावी, छायाताई रायबोले, निर्मलताई बोंडे, अमन मडावी, ओम पांडे, पवन बोंडे, रोशन शिंदे, बबलू आठवले, सुरेश चव्हाण, रूद्र तिवारी, पवन लेंडे, अमर महाजन, अखिल ठाकरे, सागर शेंडे, तुषार टांगले, आदित्य वाकोलेे बडी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button