अमरावतीमहाराष्ट्र

पोदार में उत्साह से मनाया मराठी राजभाषा गौरव दिन

ग्रंथदिंडी, ग्रंथ प्रदर्शनी व मराठी कार्यशाला का आयोजन

अमरावती/दि.27-पोदार इंटरनेशनल स्कूल अमरावती द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए नए उपक्रम चलाकर उनका सर्वांगीण विकास करने के लिए विभाग में सुपरिचित है. इस परिवेश में मराठी राजभाषा गौरव दिन का महत्व बताने के लिए पोदार स्कूल द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम सत्र में कार्यक्रम की शुरुआत महाराष्ट्र गीत से की गई. इसके बाद मराठी गौरव गीत गायन तथा नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस भव्य उत्सव में पोदार के छात्रों ने महाराष्ट्र के महापुरुषों की वेशभूषा में अपनी कला प्रस्तुत कर परिसर को गूंजायमान कर दिया. इसके पश्चात मराठी राजभाषा दिन निमित्त स्कूल द्वारा आयोजित की गई विविध स्पर्धा का पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर विजेताओं को नवाजा गया.
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में कक्षा 7 वीं तथा 8 वीं के छात्रों के लिए मराठी भाषा का संरक्षण, संगोपन व संवर्धन इस विषय पर मराठी भाषा तज्ञ प्रा. अरूण बुंदेले की विशेष कार्यशाला आयोजित की गई. उन्होंने छात्रों को मराठी व्याकरण की विस्तृत जानकारी देकर दैनंदिन जीवन में मराठी भाषा का महत्व स्पष्ट किया. तथा सुधीर महाजन ने मराठी भाषा दिन निमित्त शुभकामनाएं देकर उपस्थितों को राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली नुसार मराठी भाषा उपयोगिता को बताया. कार्यक्रम का संचालन स्वाती पांडे, रुपा धांडे, रुपाली गव्हाणे और सोनाली मांजरे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार्य सुधीर महाजन के नेतृत्व में उपप्राचार्य अर्चना देशपांडे, अपर्णा शेलके, डॉ. आशीष खुले, पल्लवी मोहोड, रागीनी भोजने, चेतन शहाकार, अर्चना पुंड, प्रिया गेडाम तथा पोदार फॅकल्टी ने प्रयास किए.

Back to top button