मराठी गीतों के एलबम का 20 को लोकार्पण
गीतकार मोहोड ने दिया विदर्भ के कलाकारों को चांस

* पत्रकार परिषद में जानकारी
अमरावती/दि.18– मराठी गीतों के अलबम प्रीत दे मला का लोकार्पण रविवार 20 अक्तूबर को शाम 7 बजे अभियंता भवन शेगांव नाका में होगा. यह जानकारी प्रा. डॉ. सुधीर मोहोड ने दी. उन्होेंने बताया कि एलबम में मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल के साथ उन्होंने भी स्वर दिया है. उसी प्रकार विदर्भ के कलाकारों को इस एलबम में मौका दिए जाने का दावा प्रा. मोहोड ने किया. आज दोपहर एक पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए मोहोड ने बताया कि अनेक राजनेता एलबम के लोकार्पण समारोह में उपस्थित रहेंगे.
प्रा. मोहोड के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद बलवंत वानखडे करेंगे. विधायक सुलभा खोडके एलबम का लोकापर्ण करेंगी. प्रमुख अतिथी के रुप में शिवाजी संस्था के हेमंत कालमेघ, राकांपा नेता संजय खोडके, डॉ. केशव तुपे, डॉ. भोजराज चौधरी, डॉ. सतीश मालोदे उपस्थित रहेंगे. अभिनेत्री स्वराली और अभिनेता अभिषेक पर यह गीत फिल्माए गए हैं. सहकलाकार के रुप में नीलाश मोहोड तथा अबोलीपंत की भूमिका है. मोहोड ने लोगों से कार्यक्रम में उपस्थिती का अनुरोध किया है.