अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मराठी विद्यापीठ को मिलेंगे 4 करोड रुपए

सरकार ने दिया निधि देने का आश्वासन

* आज मराठी भाषा गौरव दिवस
अमरावती/दि. 27- जिले के रिद्धपुर में स्थापित किए गए मराठी भाषा विद्यापीठ के विकास हेतु करीब 4 करोड 25 लाख रुपए की निधि प्रदान की जाएगी. विद्यापीठ में विविध सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सरकार ने यह निधि वितरित करने को मान्यता दी है. आज गुरुवार 27 फरवरी को मनाए जा रहे मराठी भाषा गौरव दिवस की पार्श्वभूमि पर राज्य सरकार ने यह निधि उपलब्ध कराने का निर्णय घोषित किया है.
बता दें कि, गत वर्ष ही महानुभाव पंथ की काशी कहे जाते रिद्धपुर में मराठी भाषा विद्यापीठ की स्थापना की गई. साथ ही रिद्धपुर में विकास प्रारुप अंतर्गत भक्त निवास, थीम पार्क, महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के यात्री निवास, बहुउद्देशीय सभागृह व ध्यान केंद्र की स्थापना की गई है. इन्हीं इमारतों में अस्थायी तौर पर मराठी भाषा विद्यापीठ का कामकाज चलाने का आदेश राज्य सरकार द्वारा दिया गया है.
थीम पार्क की इमारत में विद्यापीठ के कार्यालय एवं वर्ग कक्षा की स्थापना हेतु राज्य सरकार ने 54 लाख 5 हजार रुपए की निधि वितरित करने को मान्यता दी है. इन वर्ग कक्षाओं व कार्यालयों हेतु लगनेवाले फर्निचर की आपूर्ति के लिए 1 करोड 96 लाख 14 हजार रुपए की निधि वितरित की जाएगी. साथ ही महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के भक्त निवास की इमारत में छात्र-छात्राओं हेतु छात्रावास का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए 1 करोड 75 लाख 35 हजार रुपए की निधि उपलब्ध कराई जाएगी. यह निधि मराठी भाषा विद्यापीठ को तत्काल उपलब्ध कराने का आदेश भी राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग को जारी किया है.

* साहित्य सम्मेलन के प्रस्ताव में खींचा था ध्यान
हाल ही में नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में भी मराठी भाषा विद्यापीठ के संदर्भ में प्रस्ताव मंजूर किया गया. यद्यपि विद्यापीठ की स्थापना हो चुकी है. परंतु वहां पर सही ढंग से कामकाज शुरु नहीं हुआ है. विद्यापीठ के कामकाज हेतु लगनेवाली निधि भी उपलब्ध नहीं कराई गई है, ऐसे में इस विद्यापीठ को तत्काल शुरु करते हुए इस हेतु आवश्यक रहनेवाली निधि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाए, कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए और विद्यापीठ का कामकाज बिना विलंब शुरु किया जाए, ऐसी मांग इस प्रस्ताव के जरिए की गई थी. उसके बाद सरकार ने यह निधि वितरित करने को मान्यता दी है. ऐसे में अब रिद्धपुर स्थित मराठी भाषा विद्यापीठ में नई सुविधाएं निर्माण होकर विद्यापीठ के कामकाज को गति मिलने की उम्मीद बनी है.

Back to top button