
दर्यापुर /दि.27– श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर सूर्योदय सामाजिक प्रतिष्ठान द्वारा शहर में भव्य शिव मैराथॉन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस राज्यस्तरीय स्पर्धा में 12 समूह में 800 स्पर्धकों ने हिस्सा लिया. विजेताओं को अतिथियों के हस्ते पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर उपस्थित रील्सस्टार बॉडीबिल्डर रोशन भजनकर, कॉमेडियन विशाल पिसाट, नवागंतुक सुनील लोणकर और केशव सोनी के साथ सेल्फी लेने युवाओं में होड मची. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजिनियर आनंद जवंजाल ने की तथा उद्घाटन विधायक गजानन लवटे के हस्ते किया गया तथा मुख्य अतिथि के रुप में उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल गायकवाड, प्रा. अतुल पाटिल एड. गजानन पुंडकर, कृषि उपज मंडी सभापति सुनील गावंडे उपस्थित थे.
स्पर्धा मेें शामिल सभी स्पर्धकों को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किये गये. स्पर्धा में 18 वर्ष से अधिक 10 किमी पुरुष वर्ग में देवा धांडगे ने प्रथम, महेंद्र वालवे ने द्वितीय तथा मांगल्या वाडवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र के साथ आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. मैराथॉन स्पर्धा को सफल बनाने प्रा. आशीष देशमुख, विक्रम नलकांडे, किरण अरबट, डॉ. मनीष काले, सूरज राउत, गौरव सांगोले, प्रा. धनंजय देशमुख, अनिल भारसाकले ने अथक प्रयास किये.