अमरावती

जिला परिषद सभागृह में मैराथॉन बैठक

सीईओ अविशांत पंडा ने दिए अधिकारयों को निर्देश

अमरावती/दि.10 – जि.प. के विविध विभागों के 23 विषय को लेकर जिला परिषद सभागृह में बुधवार को मैराथॉन बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में विभाग प्रमुख सहित गट विकास अधिकारी उपस्थित थे इन सभी को विविध काम तेज गति से पूर्ण किए जाने के निर्देश जि.प. सीईओ अविशांत पंडा ने दिए. जि.प. के डॉ. पंजाबराव सभागृह में बैठक का आयोजन सीईओ अविशांत पंडा की अध्यक्षता में किया गया था. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कैलाश घोडके, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेंद्र सावलकर, स्वच्छता विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी उपस्थित थे.
बैठक में जिप मुख्य कार्यकारी अभियंता अविशांत पंडा ने विविध विभागों के 23 विषयों की समीक्षा की. जिसमें जलजीवन मिशन, आवास योजना, महाराष्ट्र ग्रामीण जीवनज्योती योजना (उमेद), प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनेगा अंतर्गत कामों की समस्या, सुपर 60 अंतर्गत आंगनवाडी निर्माण व दुरुस्ती के कार्य की समीक्षा, स्वामित्व योजना, डीएससी रजीस्ट्रेशन, आयएसओ 14 व 15वें वित्त आयोग के खर्च व संक्रमण रोग अंतर्गत कार्रवाई आदि का समावेश रहा. एक घंटे से अधिक चली इस मैराथॉन बैठक में सभी उपस्थितों को आवश्यक निर्देश जिप सीईओ अविशांत पंडा ने दिए.

Related Articles

Back to top button