आचार संहिता के शुरु होते ही मार्च एंडिंग प्रभावित
ग्रामीण रास्ते व शाला दुरुस्ती को 80 दिनों का ब्रेक
अमरावती/दि.26– आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता ऐन मार्च माह में लागू हो जाने के चलते इसका परिणाम विकास कामों पर होता दिखाई दे रहा है. क्योंकि जिला परिषद अंतर्गत ग्रामीण मार्ग, सडक दुरुस्ती, शाला इमारत दुरुस्ती तथा पशु संवर्धन इमारत व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण काम अब आचार संहिता की वजह से अगले 80 दिनों तक स्थगित रहने वाले है.
मार्च एंडिंग के ऐन मुहाने पर आचार संहिता लागू हो जाने के चलते जिला परिषद के लगभग 163 काम ठप हो गये है. जिसे प्रशासन का अच्छा खासा सिरदर्द बढ गया है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन का यह भी कहना है कि, आचार संहिता से पहले कार्यारंभ आदेश जारी हो चुके विकास कामों को शुरु ही रखा जाएगा. परंतु ज्यादातर कामों के लिए अब 80 दिनों की प्रतिक्षा ही करनी पडेगी.
जिला परिषद के निर्माण विभाग वर्ष 2023-24 के आर्थिक वर्ष में विविध विभाग हेतु 766 कामों की मंजूरी प्रदान की गई थी. जिसमें से 163 काम आचार संहिता में अटक गई है. जिनकी कीमत 30 करोड 80 लाख रुपए रहने की बात कही जा रही है. ऐसे इतने बडे पैमाने पर निधि अटक जाने तथा मार्च एंडिंग सिर पर रहने के चलते प्रशासन काफी हैरान परेशान हो गया है. जानकारी के मुताबिक जिला परिषद के निर्माण विभाग ने वर्ष 2023-24 के आर्थिक वर्ष में 766 काम प्रस्तावित किये थे. निर्माण विभाग द्वारा इन कामों को प्रशासकीय मान्यता देने का काम पूर्ण हो सका है. विशेष उल्लेखनीय है कि, आचार संहिता से महज एक दिन पहले ही 766 कामों में से 9 करोड 46 लाख रुपयों के कामों का कार्यारंभ आदेश जारी किया गया था. परंतु 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू कर दी गई. जिसके चलते 163 काम आचार संहिता के चक्कर में अटक गये है. जिसके परिणाम स्वरुप 30 करोड 86 लाख 2 हजार रुपयों की निधि पेंडिंग पडी है.
* ये काम हुए प्रभावित
ग्रामीण मार्ग, अन्य जिला मार्ग, शाला इमारत निर्माण, शाला दुरुस्ती, अंगणवाडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमारत निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण व विस्तारीकरण जैसे कामों पर आचार संहिता की वजह से ब्रेक लग गया है और अब 4 जून के पश्चात यानि 80 दिन के बाद ही यह सभी विकास काम शुरु हो पाएंगे.
कई कामों के कार्यारंभ आदेश दिये जा चुके है. वहीं कामों को आचार संहिता के चलते स्थगित रखा गया है. जिन्हें नियमानुसार आचार संहिता के खत्म होते ही शुरु किया जाएगा.
– दिनेश गायकवाड,
कार्यकारी अभियंता,
जिप निर्माण विभाग.