अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर सहित जिले में दिखा मार्च एंडींग का ‘फिवर’

सभी सरकारी कार्यालयों में देर रात तक चलता रहा कामकाज

अमरावती /दि.1– गत रोज आर्थिक वर्ष 2024-25 का आखरी दिन था. जिसके चलते गत रोज रमजान ईद का सरकारी अवकाश रहने के बावजूद जिले के लगभग सभी सरकारी कार्यालय खुले हुए थे. जहां पर मार्च एंडींग के कामों को पूरा करने के लिए देर रात तक कामकाज की गहमागहमी दिखाई दे रही थी और सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी मार्च एंडींग के फिवर से तपे हुए थे तथा तेजी के साथ काम करते हुए अपने कामकाज को कवर करते दिखाई दे रहे थे.
उल्लेखनीय है कि, 29 से 31 मार्च तक लगातार तीन दिनों की सरकारी छुट्टियां थी. अमुमन ऐसे मौकों पर सभी सरकारी कार्यालय पूरी तरह से विरान व सुनसान दिखाई देते है. परंतु इस बार मार्च एंडींग का मामला रहने के चलते लगभग सभी सरकारी कार्यालय अवकाश वाले दिनों में भी खुले हुए थे और जिलाधीश कार्यालय, जिला परिषद, जिला कोषागार कार्यालय, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग व मनपा मुख्यालय सहित विविध सरकारी कार्यालयों में मार्च एंडींग से संबंधित कामों को निपटाने की जबरदस्त जद्दोजहद दिखाई दे रही थी. इसमें भी 31 मार्च को आर्थिक वर्ष का आखरी दिन रहने के चलते सभी महकमों में निधि खर्च करने को लेकर अच्छी-खासी आपाधापी चल रही थी. सरकार की ओर से प्राप्त निधि तय समय के भीतर खर्च हो इस हेतु सरकारी अवकाश रहने के बावजूद सरकारी कार्यालयों को अवकाश वाले तीन दिन के दौरान भी शुरु रखने का आदेश सरकार की ओर से दिया गया था. ऐसे में रविवार को गुढीपाडवा जैसा महत्वपूर्ण पर्व रहने के बावजूद सरकारी कामकाज जमकर चल रहा था. साथ ही देयक प्रस्तुत करने हेतु जमकर दौडभाग भी देखी जा रही थी.

* डीजीटल बैंकिंग का आधार
डीजीटल व नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध रहने के चलते अधिकांश ग्राहकों ने उसका आधार लेते हुए अपने आर्थिक व्यवहारों को पूर्ण किया. विगत कुछ वर्षों के दौरान नेट बैंकिंग की सेवा का प्रयोग करनेवालों की संख्या अच्छी-खासी बढी है. जिसके चलते अब बैंकों पर पहले की तरह मार्च एंडींग को लेकर काम का अतिरिक्त बोझ नहीं पडता.

* सभी प्रमुख अधिकारी अपने कार्यालयों में जमे रहे
सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग तथा ग्रामीण जलापूर्ति व जलसंवर्धन विभाग में भी अच्छी-खासी भीडभाड थी. जिसके चलते कार्यकारी अभियंता व डीएचओ सहित लगभग सभी विभागों के विभाग प्रमुख रहनेवाले अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में ही ठिय्या जमाए बैठे दिखाई दिए.

Back to top button