अमरावती

जिप में खत्म नहीं हो रही मार्च एंडिंग!

अमरावती/दि.14 – मार्च महिना खत्म हुए अब करीब 15 दिन हो चुके है, लेकिन इसके बावजूद जिला परिषद में अब तक ‘मार्च एंडिंग’ खत्म नहीं हुआ है. विकास कामों के देयक, मोजमाप पुस्तिका की जांच व रकम अदा करने की प्रक्रिया सहित अन्य काम शुरू रहने के चलते जिला परिषद अंतर्गत विकास कामों हेतु वर्ष 2021-22 के आर्थिक वर्ष में प्राप्त निधी में से मार्च माह के अंत तक खर्च हुई निधी व अखर्चित निधी को लेकर अब भी काफी हद तक संभ्रम है. ऐसे में जिला परिषद का मार्च एंडिंग कब तक रूक पायेगा, यह फिलहाल एक बडा सवाल है.
जिला परिषद में मार्च एंडिंग का काम अप्रैल माह आधा बीत जाने के बाद भी शुरू है. जिला परिषद द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं किये जा रहे विविध विकास कामों के देयकों की जांच मोजमाप पुस्तिका की गणितिय जांच तथा रकम अदा करने सहित अन्य कामकाज शुरू है. जिसके चलते वर्ष 2021-22 के आर्थिक वर्ष में जिला परिषद अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के विकास कामों हेतु मंजुर निधी, प्राप्त निधी व उपलब्ध निधी से मार्च माह के अंत तक खर्च की गई निधी और अखर्चित निधी को लेकर चित्र स्पष्ट नहीं हो पाया है.

अन्य विभागों मेें भी यहीं स्थिति

यद्यपि 31 मार्च को सरकारी आर्थिक वर्ष खत्म हो गया है. किंतु कोषागार व सरकारी स्तर पर मार्च एंडिंग का काम बदस्तूर जारी है. जिसके चलते नियमित कामों पर थोडा-बहुत असर भी पड रहा है. ऐसे में अगले कुछ दिनों के दौरान मार्च एंडिंग के काम पूर्ण हो जायेंगे, ऐसा माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button