अमरावती

मार्च एंडिंग : अवकाश के दिन में जिप में शुरु रहा कामकाज

लोनिवि के सामने वाहनों की भीड़

अमरावती / दि.३१-मार्च एंडिंग की पृष्ठभूमि पर अवकाश के दिन भी जिला परिषद के विविध विभाग में भागदौड दिखाई दी.जिला परिषद परिसर में आलिशान वाहनों की आवाजाही पिछले कुछ दिनों से बढ़ गई है. विविध विभाग ठेकेदार अपने कामों के बिल निकालने के लिए बैठे है. तथा मार्च एंडिंग के कारण सभी विभाग में कामकाज शुरु है. ३१ मार्च को वित्त वर्ष खत्म हो रहा है. इसलिए गुरुवार को रामनवमी के दिन अवकाश होने के बाद भी सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारियों की भागमभाग शुरु थी. विविध विभागों में काम के बिल निकालने के लिए ठेकेदार डटे बैठे है. अवकाश के दिन सुबह से ही जिप के कुछ विभागों में नागरिकों की भीड़ रही. काम के बिल जांचना, अनुदान वर्ग करना, कामों के बिल निकालना, अखर्चित निधि प्राथमिकता से खर्च करना, सरकार की तरफ से आया अनुदान पंचायत समिति को ट्रांसफर करना, आदि काम शुरु थे. सभी कार्यालयों में देर रात तक कामकाज शुरु रहा. करोडों रुपए की उपलब्ध निधि विविध योजना के लिए खर्च करने के लिए प्रशासकीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदारों की भागमभाग शुरु थी. १०० प्रतिशत निधि खर्च करने के लिए और ज्यादा से ज्यादा फाईलें जांचने कर्मचारी जुटे दिखाई दिए.

Back to top button