
* बौद्ध धर्म की सभी संस्थाओं का समर्थन
अमरावती/दि.25-अ.भा.भिक्खु संघ शाखा अमरावती ने आगामी 30 अप्रैल बुधवार को सुबह 8 बजे इर्विन चौक बाबासाहब आंबेडकर प्रतिमा से जिलाधिकारी कार्यालय तक विशाल मोर्चा ले जाकर बिहार के बोधगया महाबोधी महाविहार को मुक्त करने की मांग बुलंद करने का ऐलान किया. पत्रकार परिषद में अध्यक्ष भदंत आनंद थेरो, सचिव भदंत चंद्रमणी थेरो, कोषाध्यक्ष भदंत करूणाशिल थेरो और अन्य ने बताया कि, बौद्ध धर्म की अमरावती की सभी संस्थाएं, शिक्षा संस्थाएं आदि इस मोर्चे में शामिल होगी. उनका संपूर्ण समर्थन मिल रहा है.
भिक्खु संघ ने मोर्चे में सफेद वस्त्र में, हाथों में पंचशील और नीले झंडे लेकर सहभागी होने का आवाहन कर शांति से मोर्चा निकालने की अपील की है. मोर्चे को सफल बनाने के लिए भिक्खु संघ के सभी पदाधिकारी भदंत सुमंगल महाथेरो, भदंत बुद्धघोष महाथेरो, भदंत सत्यानंद महाथेरो, भदंत निर्मलपुत्त आनंद महाथेरो, भदंत आर्य सारीपुत्त थेरो, भदंत सुभद्र थेरो, भदंत बुद्धप्रिय, भदंत राहुल, भदंत मोग्गलायन, भदंत अ सलीवंसलंकार, भदंत प्रज्ञाबोधी महाथेरो, भदंत धीरधम्मो, भदंत सुपारक धम्मरत मौजूद थे.