एससी व नवबौद्धों हेतु मार्जिन मनी योजना
केंद्र की स्टैंडअप योजना के तहत मिलेगी मदद
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-copy-93.jpg?x10455)
* महज 10 फीसद निधि रखनी होगी तैयार
* शेष रकम का मिलेगा कर्ज, 25 फीसद सबसीडी भी
अमरावती /दि. 12- नव उद्योजक लाभार्थियों की मार्जिन मनी भरने की क्षमता नहीं होती. जिसके चलते नव उद्योजकों को व्यवसाय हेतु वित्तिय सहायता उपलब्ध हो इस बात को मद्देनजर रख मार्जिन मनी योजना चलाई जाती है. जिसमें केवल 10 फीसद हिस्सा अपनी जेब से भरना होता है और शेष रकम कर्ज के तौर पर उपलब्ध होती है. इसमें भी 25 फीसद की सबसीडी सरकार की ओर से प्रदान की जाती है.
बता दे कि, केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में स्टैंडअप योजना शुरु करने की घोषणा की थी. इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति व नवबौद्ध समाज के नव उद्योजकों की मार्जिन मनी भरने की क्षमता नहीं रहने के चलते उन्हें कुल प्रकल्प कीमत में से लाभार्थी हिस्से की 15 फीसद मार्जिन मनी देने हेतु योजना शुरु कीी गई है. जिसमें नव उद्योजक लाभार्थियों को बैंकों के जरिए एक करोड रुपए तक कर्ज उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके चलते नवबौद्ध समाज के नागरिकों को इस योजना का उद्योग व व्यापार लगाने में निश्चित तौर पर फायदा होगा.
यह जानकारी देने के साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि, अमरावती जिले में इस योजना को अनुसूचित जाती व नवबौद्ध घटक के नव उद्योजकों की ओर से बेहद अल्प प्रतिसाद मिल रहा है. जिले में विगत एक वर्ष के दौरान केवल दो लोगों की ओर से ही इस योजना के लाभ हेतु आवेदन प्राप्त हुए थे. परंतु कुछ तकनीकी कारणों व त्रुटियों के चलते दोनों ही आवेदन रद्द हो गए. इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन करनेवालों को बैंकों द्वारा भी कर्ज मंजूर नहीं किया जा रहा, ऐसी चर्चा चल रही है. जबकि समाज कल्याण विभाग द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करनेवाले नव उद्योजकों से लगातार योजना का लाभ पाने हेतु आवाहन किया जा रहा है.
* सालभर में केवल दो प्रस्ताव
स्टैंडअप इंडिया अंतर्गत चलाई जा रही मार्जिन मनी योजना को अमरावती जिले के नव उद्योजकों की ओर से बेहद अल्प प्रतिसाद मिलता दिखाई दे रहा है. विगत एक वर्ष के दौरान अमरावती जिले से केवल दो नव उद्योजकों द्वारा अपने प्रस्ताव पेश किए गए. लेकिन वे दोनों प्रस्ताव ही तकनीकी कारणों व त्रुटियों के चलते रद्द हो गए, ऐसी जानकारी है.
* केवल 10 फीसद निधि की हो व्यवस्था
स्टैंडअप इंडिया अंतर्गत चलाई जानेवाली मार्जिन मनी योजना हेतु आवश्यक रहनेवाले कर्ज के लिए शुरुआत में अपने स्तर पर केवल 10 फीसद निधि की व्यवस्था ही करनी होती है तथा शेष रकम कर्ज के तौर पर उपलब्ध कराई जाती है और इसमें भी 25 फीसद की सरकारी सबसीडी मिलती है.
* क्या है मार्जिन मनी योजना
अनुसूचित जाती व नवबौद्ध समाज के नव उद्योजकों को उद्योगों हेतु प्रोत्साहन मिले इस हेतु केंद्र सरकार की स्टैंडअप इंडिया योजना अंतर्गत मार्जिन मनी योजना शुरु की गई है. जिसमें व्यवसाय वृद्धि हेतु सरकार ने कर्ज के तौर पर सहायता का हाथ आगे बढाया है. स्टैंडअप इंडिया योजना में नव उद्योजकों को 75 फीसद कर्ज मंजूर किया जाएगा.
* राज्य सरकार से 15 फीसद का अनुदान
स्टैंडअप इंडिया योजना में 75 फीस कर्ज व 15 फीसद राज्य सरकार का अनुदान दिया जाएगा यानी कर्ज लेनेवाले नव उद्योजक को 90 फीसद रकम उद्योग लगाने हेतु मिलेगी और साथ ही उसे अपने हिस्से से केवल 10 फीसद रकम ही भरनी होगी.
* किसे मिलेगा लाभ
इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य में रहनेवाले अनुसूचित जाति व नवबौद्ध घटक के नव उद्योजकों को सरकारी अनुदान व सबसीडी सहित कर्ज हेतु पात्र माना जाएगा.
* केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व नवबौद्ध घटकों हेतु चलाई जानेवाली मार्जिन मनी योजना समाज कल्याण विभाग की ओर से चलाई जा रही है. इस योजना के संदर्भ में जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया को जानने हेतु समाज कल्याण विभाग से संपर्क करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों ने इसके लिए आवेदन करना चाहिए.
– राजेंद्र जाधवर
सहायक आयुक्त, समाज कल्याण