अमरावती

मरहूूम युसूफ भाई की स्मृति में अन्नदान

उत्सव मेला संचालक रहिमभाई का उपक्रम

अमरावती/दि.25– उत्सव मेला संचालक रहिमभाई व्दारा मरहूम युसूफभाई की स्मृति में डफरिन अस्पताल में अन्नदान किया. डफरिन अस्पताल में संत गजानन महाराज सेवाभावी संस्था की अध्यक्ष राजू सानप की ओर से नि:शुल्क ठंडा शुद्ध पेयजल, गर्म पानी और भोजन दिया जाता है.
डफरिन अस्पताल में अमरावती जिले के कोने-कोने से महिलाएं गायनिक सर्जरी व प्रसूति के लिए आती है. सुपर स्पेशालिटी में भी संभाग के 5 जिले से मरीज उपचार के लिए आते है. मरीज व उनके परिजनों के लिए अस्पताल परिसर में कोई व्यवस्था नहीं है. मरीजों की लूट ना हो इसके लिए ईश्वर सेवा समझकर संस्था ने मरीज व परिजनों के लिए भोजन का प्रबंध किया है. 23 मई को रहिमभाई की ओर से अन्नदान किया गया.

Back to top button