अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दामाद ने छिपाया हुआ गांजा मिला सास के घर

आरोपी गिरफ्तार, नागपुरी गेट पुलिस की कार्रवाई

अमरावती /दि. 28- नागपुरी गेट पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर अलीमनगर में छापा मारकर एक महिला के घर से 6 किलो गांजा बरामद कर महिला के दामाद को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट के थानेदार हनुमंत उरलागोंडेवार को गोपनीय जानकारी मिली थी कि, अलीमनगर निवासी शेख वसीम शेख बशीर (43) नामक व्यक्ति ने बडी संख्या में गांजे की खेप अपनी सास के घर छिपाकर रखी है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने अलीमनगर में छापा मारकर संबंधित महिला के घर से 1 लाख 20 हजार रुपए मूल्य का 6 किलो गांजा जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी शेख वसीम को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button