वाठोडा शुक्लेश्वर में मरीमाता पूजा उत्साह से की गई
वाठोडा शुक्लेश्वर/ दि. 28-भातकुली तहसील में वाठोडा शुक्लेश्वर में हर साल की तरह इस साल भी प्रतिपदा को ग्रामदेवत की महापूजा उत्साह से की जाती है. उसी प्रकार देवी की पूजा करने के लिए गांव के नागरिको ने बडी संख्या में सहभाग लिया था. प्रत्येक गांव में ग्राम देवता स्थापित रहता है. प्राकृतिक का प्रयोग उग्रस्वरूप धारण ग्राम देवता करते है. ग्रामदेवता आषाढी एकादशी को पंढरपुर में जाते समय पहले मंगलवार को सूहिक पूजा दी जाती है. सामूहिक यात्रा में बडी संख्या में भक्तों ने सहभाग लिया. यह पूजा गांव के पाटिल प्रकाश बुरघाटे की बहू वाठोडा शुक्लेश्वर गांव की उपसरपंच की माया बुरघाटे के हस्ते देवी की पूजा की गई. उसी प्रकार रेणुका माता, अंबा माता भवानी माता , देवता की जयकार लगाकर पूजा की गई. उसके बाद सभी धर्म के लोग कामे गांव से शोभायात्रा पंचक्रोशी की पूजा निकालते है.
उसी प्रकार रेणुका माता, अंबा माता भवानी माता दैवता की जय जयकार कर पूजा की गई. उसी के बाद इस दिन सभी धर्म के लोग कामे गांव से शोभायात्रा पंचक्रोशी की पूजा निकाल चुके थे. अंत में गांव के बाहर पंचका्रेशी पर स्थापित पूर्णा नदी के किनारे पर मरीमाता पार्वती देवी की श्रध्दास्थान की पूजा की जाती है. पूजा के लिए सैकडों भक्तोें की भीड हुई थी. मरी माता देवस्थान की ओर जानेवाला मार्ग का काम जनप्रतिनिधि ने ध्यान देकर करें. ऐसा इस अमित महात्मे ने व्यक्त किया. ..