बाजार समिती में चार दिन बाद दिखी गहमागहमी
सोयाबीन को रिकॉर्ड 7,350 व कपास को 12,250 का मिला भाव
अमरावती/दि.19- लगातार चार दिन की छुट्टिया निपटने के बाद स्थानीय कृषि उपज बाजार समिती में सोमवार को एक बार फिर गहमागहमीवाला माहौल रहा. जहां पर सोयाबीन को रिकॉर्ड 7 हजार 350 रूपये व कपास को 12 हजार 250 रूपये क्विंटल का दाम मिला. इसके साथ ही इस समय फसल मंडी में तुअर व चने की आवक भी बढ गई है. जिन्हें न्यूनतम गारंटी मूल्य मिल रहा है.
बता दें कि, बाजार समिती में गुरूवार को डॉ. आंबेडकर जयंती, शुक्रवार को गुड फ्राईडे, शनिवार को हनुमान जयंती तथा रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहने के चलते लगातार चार दिन छुट्टी थी. जिससे कामकाज पूरी तरह से ठप्प था. ऐसे में सोमवार को फसल मंडी में कामकाज दुबारा शुरू होते ही बडी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे. इस समय फसल मंडी में चने की साथ ही तुअर की आवक भी अच्छी-खासी हो रही है, किंतु दाम न्यूनतम गारंटी मूल्य से कम है. सोमवार को चने के लिए 4 हजार 350 से 4 हजार 450 तथा तुअर को 6 हजार 150 से 6 हजार 251 रूपये प्रति क्विंटल के दाम मिले. इसके साथ ही इस समय बाजार समिती में ज्वार, मूंग, उडद, बाजरा, तिल्ली, जवस व मूंगफल्ली की आवक पूरी तरह से रूक गई है. वहीं सोयाबीन, तुअर, चना व गेहूं की अच्छी-खासी आवक हो रही है.