अमरावतीमहाराष्ट्र

नियमित शुरु रहेगी बाजार समिति

किसानों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने दिए आदेश

अमरावती/दि.27– अमरावती कृषि उपज बाजार समिति लगातार 9 दिनों तक बंद रखने के निर्णय के खिलाफ किसान मंगलवार 26 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. किसानों की समस्या को सुनने के पश्चात जिलाधिकारी ने निर्देशित करने पर जिला उपनिबंधक ने बाजार समिति सभापति व सचिव को तुरंत कार्यालय बुलाया और बाजार समिति नियमित शुरु रखने का निर्णय लिया.

बाजार समिति लगातार अवकाश के अलावा और दो दिन बंद रखने के संबंध में व्यापारियों की मांग पर कुछ संचालकों ने आमसहमति से निर्णय, प्रस्ताव लेकर बाजार समिति बंद रखने का निर्णय लिया. लेकिन किसानों को होने वाली परेशानी व बाजार समिति में काम करने वाले हमाल, मार्च एंडिंग होने से शेतकरी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी पहुंचकर उनसे शिकायत की. किसान जिला बैंक व अन्य बैंक का कर्जदार होने से उन्होंने 31 मार्च से पूर्व कर्ज का भुगतान करने पर ब्याज से उन्हें छूट दी जाएगी. जिला बैंक अध्यक्ष बच्चू कडू ने सूचित करने से बैंक का भुगतान करने के लिए किसान अनाज कहां बेचे और कर्ज का भुगतान कैसे करें, इस बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया. इस पर जिलाधिकारी ने जिला उपनिबंधक को किसी भी स्थिति में बाजार समिति नियमानुसार बंद नहीं रखी जा सकती, ऐसा निर्देशित किया. जिला उपनिबंधक ने बाजार समिति सभापति और सचिव को तुरंत अपने कार्यालय में बुलाकर किसानों के रोष को देखते हुए बाजार समिति नियमित शुरु करने का निर्णय लिया. इस समय शेतकरी संघर्ष समिति के किसान नेता प्रकाश साबले, उमेश महिंगे, शेखर औगड, योगेश देशमुख, मंगेश इंगोले, सुधीर बोबडे, प्रदीप आलोणे, रुपेश कलसकर, अमित कुचे, समीर जंजाल, मिलींद वंजारी, मंगेश देशमुख, सोपान गुडदे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button