लक्ष्मी मूर्ति,मिट्टी के दिये,रंगीबीरंगी लाईटिंग,आकाश दीप,साज सजावट की सामग्री से सजा बाज़ार
दिपावली उत्सव के चलते बाजारो में भीड़
चांदूर रेलवे/दि.10– चांदूर रेल्वे की बाज़ार में लक्ष्मी मूर्ति, मिट्टी के दिये, रंगीबीरंगी लाईटींग ,आकाश दीप, साज सजावट की सामग्री से दिपावली उत्सव के लिए बाज़ार सजा पड़ा है. बडे व्यापारियों से फुटपाथ विक्रेता इस त्यौहार को लेकर उत्साही रहते पर किसानों को पर्याप्त फसल न होने से व्यापार कम दिखाई दे रहा बच्चों की खुशी और वर्ष का बड़ा त्यौहार रहने से जरूरत के अनुसार खरीदार दो से चार दिन बाज़ार में भीड़ कर सकते हैं. साथ ही महंगाई के चलते बाज़ार में तेजी दिखाई दे रही है. मिट्टी के दिये 20 रुपए दर्जन से बिक रहे है. रंगीन फैन्सी दिये 40 से 100 रुपए दर्जन तक मिल रहे है. इसी तरह छोटे-छोटे वृंदावन, मिट्टी की चाकी, तोरण आकर्षक रंगो डिझाईन मिट्टी के झुमर सहित अनेक वस्तुएं दिपावली पर्व पर बाजार की दूकानों में उपलब्ध है. हिंदु त्यौहार में नवरात्रि,दशहरा जैसे पर्व के बाद अब दिपावली की तैयारियां आरंभ हो चुकी है.सभी परिवारो में एक और जहां घर-घर में रंगाई पुताई, साफ सफाई के काम शुरु हो चुके है. वहीं बाजारों में भी रौनक छा गई है. सडक किनारे फुठफाट की दुकानों में मिट्टी के दियो, दिपमालाओं,झुमर, छोटे-छोटे दिपस्तंभों,गडगों की दूकाने सज चुकी है. आज धनतेरस की चलते सोना चांदी दुकानों से कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, फर्निचर अन्य खरीदी चरम पर होने के आसार दिख रहे है. शहर में मुख्य बाजार पेठ के साथ साप्ताहिक बाज़ार फटाका मार्केट में भीड बढ सकती है.
* धनतेरस को रह सकती सोना चांदी दुकानों में भीड
दिपावली पर्व यह हिन्दू संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण त्यौहार है. इस त्यौहार में धनतेरस से सोना चांदी की दुकानों के साथ बाज़ार में भीड बढ सकती है. दिपावली पर्व पर शुभ मुहुत के अनुसार ग्राहक सोना चांदी खरेदी करता पर किसानों को पर्याप्त फसल न होने से बाज़ार में ग्राहकी नहीं फिर भी धनतेरस को ग्राहक भीड़ कर सकते हैं.
– सचिन वर्मा,
व्यापारी, वर्मा ज्वेलस