अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

गेंदा फूल से सजे बाजार

अमरावती/दि.23 – कल मंगलवार 24 अक्तूबर को 9 दिवसीय नवरात्रोत्सव के उपरांत बडी धूमधाम के साथ विजयादशमी यानी दशहरे का पर्व मनाया जायेगा. इस पर्व पर घरों, दुकानों व वाहनों को गेंदा फूल से सजाने की परंपरा चली आई है. जिसके चलते आज से ही शहर के बाजारों में गेंदा फूल की दुकानें सजी दिखाई दे रही है. इस समय सडकों के किनारे सजी अस्थाई दुकानों में गेंदे के फूल 40 से 50 रूपए किलो के दाम पर बिक रहे है. जहां पर अभी से ही अच्छी खासी ग्राहकी का दौर शुरू हो गया है.

Back to top button