अमरावती

फैन्सी दीये, आकाशदीप और सजावट की सामग्री के सजा बाजार

दीपावली पर्व के लिए तैयारियां शुरु

* बाजार में चहल-पहल
अमरावती/दि.6– दीपावली का पर्व यानी दीपों की जगमगाहट का पर्व है. पांच दिवसीय दीपावली पर्व पर अपने घर, आंगन परिसर में दीप जलाकर पूरे परिसर को प्रकाशमान कर पर्व मनाया जाता है. इस पर्व के लिए एक माह पूर्व से ही तैयारियां शुरु हो जाती है. इन दिनों बाजार में विविध स्थानों पर फैन्सी दीये, मिट्टी के दीये, कुलिया, आकाश दीप, सजावट के लिए आर्टिफिशियल फूलों की मालाएं, रंगबिरंगी तोरण, लाइटिंग आदि सामग्री से बाजार सजा है. हर त्यौहार मनाने की अपनी अलग परंपरा है. पहले दिवाली पर्व पर मिट्टी के दीये की बिक्री होती थी, लेकिन अब बदलते परिवेश में दीयें अलग-अलग वैरायटी में उपलब्ध हो रहे है. गोल, चौकोनी, स्टार इतनाही नहीं तो गोल्डन, डायमंड दीये बाजार में उपलब्ध है. मिट्टी के दीयों को आधुनिकता का तडका लगाकर नए दीयों की कलाकृति ग्राहकों को समक्ष प्रस्तुत की जा रही है. जिसे नागरीक भी खूब पसंद कर रहे है.

* विविध वैराएटी उपलब्ध
शहर के गांधी नगर, रुक्मिणी नगर, इर्विन चौक मार्ग, विलास नगर, सहित अन्य विविध स्थानों पर मिट्टी के दीयें, कुलिया, व सजावट के सामग्री की दुकानें लगी है. फैन्सी दीयों में कमल, हाथ, लालटेन, गोल्डन रंगे के दीये ग्राहकों की पसंद बने है. 30 से 50 रुपए डझन इस दर से दीयों की बिक्री हो रही है. दिवाली के लिए कुछ ही दिन शेष रहने से सामग्री खरीदने दुकानों में भीड हो रही है. वहीं दूसरी ओर आकाश दीप, आर्टिफिशियल फूलों की माला, घर सजावट के लिए नई सामग्री से बाजार सजा है.

Related Articles

Back to top button