* कृषि उपज मंडी का वार्षिक ब्यौरा
अमरावती/दि.18– अमरावती कृषि उपज मंडी ने वर्ष 2020-21 इस वित्तीय वर्ष मेें कुल 15 करोड 93 लाख 47 हजार 637 रुपए 77 पैसे इतनी आय कमाई. इसमें से 10 करोड 61 लाख 85 हजार 126 रुपए 48 पैसे खर्च कर वर्ष अंत में मंडी प्रशासन के पास 5 करोड 31 लाख 62 हजार 511 रुपए शेष बचे है. सोमवार को अमरावती कृषि उपज मंडी की सालाना आमसभा मेें मंडी के आय व खर्च का ब्यौरा पेश किया गया. इस ब्यौरे पर कुछ संचालकों ने मंडी की आय विगत कुछ सालों से लगातार घट रही होने की जानकारी रखकर मंडी की आय बढाने के लिए विशेष प्रयास करने की मांग रखी है.
मंडी के लेखापाल ने सोमवार की आमसभा में कृषि उपज मंडी के वार्षिक आय व खर्च का ब्यौरा देते हुए बताया कि, मंडी को वर्ष 2020-21 इस आर्थिक वर्ष में अनाज बाजार अमरावती, बडनेरा, धान्य बाजार, सब्जी यार्ड, फल बाजार, कॉटन मार्केट, जानवर बाजार आदि से 12 करोड 73 लाख 11 हजार 962 रुपए इतनी आय हुई. इसी प्रकार लायसेंस फी, जानवर प्रवेश फी आदि से 5 लाख 65 हजार 640 रुपयों की आय हुई. उसी प्रकार जुर्माना वसूली, टेेंडर बिक्री, साइकल स्टैंड, निवेश पर ब्याज आदि से कृषि उपज मंडी को 2 करोड 30 लाख 25 हजार 207 रुपए तथा विभिन्न इमारतों के किराए से 84 लाख 44 हजार 828 रुपए इतनी आय हुई है. इनमें से 5 लाख 99 हजार 340 रुपए इतना खर्च सदस्यों के मानधन, भत्ता, आमसभा पर हुआ है. उसी प्रकार 2 करोड 94 हजार 79 हजार 294 रुपए आस्थापना खर्च व 7 करोड 61 लाख 6 हजार 492 रुपए इतना प्रशासकीय खर्च हुआ है. इस सालाना आय व खर्च के ब्यौरे को भी आमसभा में मंजूरी दी गई.