अमरावतीमहाराष्ट्र

बाजारों में बढी रौनक ईद की खरीददारी में जुटे लोग

शफी एंड सन्स में उम्दा किस्म के मेवे

अमरावती /दि.8– ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे बडा त्यौहार है. ईद के दिन किये जाने वाला शिर खुरमा एक अहम डिश मानी जाती है. जिसको बनाने के लिए मेवे की जरुरत होती है. ऐसे में लोग मेवे की खरीदारी के लिए बाजारो को रुख करते हैं, जिस की वजह से बाजारो की रौनक बढ़ गई है, वही शहर में ड्राय फ्रूट के लिए प्रसिद्ध शफी एंड सन्स इतवारा और धरम कांटा मस्कत हॉस्पिटल के पास लगी शफी एंड सन्स की ब्रांच मे मेवे की खरीदारी के लिए ग्राहको की भीड़ देखने को मिल रही, शफी एंड सन्स इतवारा और धरम कांटा दोनों ही शॉप मे उम्दा क़िस्म की बदाम, काजू, किशमिश, खारक, अखरोट और मखाने, अंजीर, चिरौंजी, प्रूनस पिस्ता, चारोली और अन्य सभी ड्राय फ्रूट बहोत ही किफायती दरों में उपलब्ध है,शफी एंड सन्स के संचालक हाजी अकील खान ने बताया कि उन के यहा मेवे के अलावा ईद के मौके पर सभी तरह के मसाले जिनमे बिरयानी, कोरमा, कबाब, चिकन फ्राई, आचारी चिकन, बटर चिकन, कढ़ाई चिकन, चिकन टिक्का, चिकन तंदूरी, चिकन जालफ्रेजी, चिकन चंगेजी और समोसा पट्टी और अन्य मसाले शफी और सन्स की दोनों दुकानों में मौजूद है.

* किफायती दाम में मिलता हैं मेवा
हर साल शफी एंड सन्स द्वारा रमजान ईद के मौके पर ईद की खुशियों के तहत किफायती दामों में मेवे की फरोख करते है. पिछले साल 1 हजार रुपए में मेवे की किट दी थी. इस साल 3 किट शफी एंड सन्स द्वारा बनाये गये है. जिसमें 300, 600 और 1150 रुपए के किट का समावेश है.

Related Articles

Back to top button