अमरावतीमहाराष्ट्र

पोला पर्व निमित्त शहर में सजे बाजार

मिट्टी के बैल सहित विविध साहित्य की खरीददारी हुई शुरु

* किसान भी अपने बैलों को सजाने की सामग्री की खरीदारी में जुटे
अमरावती/दि.30– पोला किसानों का सबसे बडा त्यौहार है. पोला त्यौहार में बैल के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है. पोला त्यौहार के लिए बैल को सजाया जाता है. इस त्यौहार के लिए बाजार में आकर्षक म्होरक, सींग, झूला, बैलों के झुमके, विविध तरह के आभूषण, पैजन आदि बिक्री के लिए उपलब्ध है. इन सामग्रियों की खरीदारी के लिए बाजार में भीड उमड पडी है.
इस साल 1 सितंबर को पोला त्यौहार है. पोला को लेकर बाजार में विभिन्न सामग्रियां बिक्री के लिए आई है. इस उत्सव के लिए आवश्यक पारंपारिक सामग्रियों को नवीन तरीके से तैयार किया गया है. इसलिए यह सामग्री और अधिक सुंदर दिखाई दे रही है. बैलों के लिए म्होरक मुख्य रूप से पोला त्यौहार के दौरान खरीदा जाता है. इसे ऊन, नायलॉन, मखमल और कृत्रिम फूलों से बनाया जाता है. बाजार में बच्चों के छोटे मिट्टी के बैल तथा बैलों को सजाने वाली सामग्री किसानों का ध्यान आकर्षित कर रहे है. कुछ सामग्री बाजार में 90 रुपए से लेकर 250 रुपए तक की कीमत में बिक रही है. त्यौहार के दौरान बैलों सींगों को रंगा जाता है. इसके लिए गेरू, वार्निश का प्रयोग किया जाता है. इसके साथ ही अब बाजार में एक नए तरह के वस्त्र भी आ गए है. दर्जी द्वारा निर्मित बैल-सींग की आकृति को विभिन्न शिल्पों द्वारा आकर्षक बनाया गया है. बाजार में 70 रुपए से लेकर 550 रुपए तक के विविध वस्त्र मौजूद है. बैल के गले में पहनी जाने वाली पीतल की घंटियां महंगी होती है. इसी के चलते इसके विकल्प के तौर पर कंपनियों ने प्लास्टिक की धौंकनी बनाई है. इसे कावडा की मदद से आकर्षक बनाया गया है. इसकी कीमत 90 रुपए से लेकर 650 रुपए तक है. इसके साथ ही बाजार में 60 रुपए से लेकर 110 रुपए तक की मटाटी बिक्री के लिए आई है. इसमें वेलवेट का भी इस्तेमाल किया गया है. बाजार में तरह-तरह के सामान उपलब्ध है. पोला त्यौहार के मद्देनजर लकडी के बैसिंग बाजार में बिक्री के लिए आई है. इसके साथ ही बैसिंग को आकर्षक बनाने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. बाजार में बैसिंग 450 से 750 रुपए तक उपलब्ध है. बाजार में बैल के पैर का पंजाना और उसके ऊपर लपेटा जानेवाला झूला बिक्री के लिए आया है. जिसकी कीमतें डेढ हजार से लेकर चार हजार रुपए तक है. इस पर अच्छे कपडे के साथ-साथ विभिन्न कलाकृतियां की गई है.

Related Articles

Back to top button