अमरावती

जिला परिषद में मैरॉथान बैठकों का दौर

प्रत्येक तहसील का पानी जांचने के आदेश

* गुट विकास अधिकारियों को कडे निर्देश
अमरावती /दि.13– जिले में कॉलरा व डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ रहा है. मेलघाट के कोयलारी, पाचडोंगरी समेत नया अकोला में भी डायरिया के मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. वर्तमान में जिला परिषद में मैरॉथान बैठकों का दौर शुरु है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा ने मंगलवार को सभी तहसीलों के गुट विकास अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें कडे निर्देश जारी कर कोयलारी जैसी स्थिति दुबारा नहीं बनने देने के आदेश जारी कर सभी तहसील स्तर पर पानी की जांच करने के आदेश जारी किये है. जिसके लिए प्रत्येक तहसीलस्तर पर पानी जांच अभियान चलाया जाएंगा. इसमें लापरवाही करने वालों पर कडी कार्रवाई करने की चेतावनी भी सीईओ अविश्यांत पंडा ने जारी की.
कोयलारी व पाचडोंगरी गांव में विगत हफ्ते में डायरिया के कारण 5 लोगों को अपनी जान गवाई पडी. वहीं सैकडों लोग अलग-अलग निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए दाखिल है. कोयलारी व पाचडोंगरी गांव के कुएं का दूषित पानी पिने से गांववासियों को डायरिया की लागन हुई. जिसकी दखल राज्य के मुख्यमंत्री द्बारा लिये जाने से जिला परिषद प्रशासन हरकत में आ गया है. इसके बाद अब प्रत्येक गांव के जलस्त्रोतों की जांच शुरु करायी गई है.
* ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनदेखी
जिला परिषद के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की लापरवाही से जलापूर्ति योजना प्रभावित है. जलकिल्लत वाले कोयलारी व पाचडोंगरी गांव में जलापूर्ति के लिए डोमा गांव से पाईप लाईन प्रस्तावित रहने के बाद भी विगत 2 से 3 वर्षों से इस दिशा में कोई काम ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में नहीं किया. इस विभाग के लापरवाही के कारण ही ग्रामीण क्षेत्र में जलकिल्लत की स्थिति है.

Related Articles

Back to top button