मारोती नगर नाले का नुतनीकरण किया जाए

शिवसेना विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे की मांग

अमरावती/दि.15 – जूना आकोली रोड पर मारोती नगर स्थित नाले का नुतनीकरण किया जाए ऐसी मांग शिवसेना के विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे ने मनपा आयुक्त से की. शिवसेना विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर इस आशय का निवेदन सौंपा गया.
निवेदन मे कहा गया है कि गणेश कॉलोनी के पीछे स्थित प्रभाग क्रं. 14 में पुराना आकोली रोड पर मारोती नगर स्थित नाले की अवस्था अत्यंत खराब हो चुकी है. नाले की ऊंचाई कम होने की वजह से बारिश का पानी नाले के ऊपर से बहता है. नाले के बाजू में कचरे का ढेर लगा होने के कारण परिसर में दुर्गंध फैल रही है. नाले की नियमित साफ सफाई नहीं किए जाने पर आस-पास के परिसर में गंदगी का साम्राज्य निर्माण हो रहा है तत्काल नाले का नुतनीकरण किया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस अवसर पर सागर बिजवे, प्रवण राठी, नारु मोरे, चिंटू पाध्ये, रवि पडघन, अमन गुडधे, रतन मिश्रा सहित बडी संख्या में शिवसैनिक व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button