अमरावतीमुख्य समाचार

मारोटकर, सूर्यवंशी पर मामले दर्ज

अभियंता दफ्तर में फांसी की कोशिश करने वाले नामजद

* 15 उबाठा शिवसेना कार्यकर्ता
अमरावती/दि.9- उबाठा शिवसेना के जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी तथा कार्यकर्ताओं व्दारा किसान हित में महावितरण बिजली अभियंता के कक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश व धमकी के मामले में गाडगेनगर पुलिस ने अधीक्षक अभियंता की शिकायत पर 15 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दफा 309 और 143, 135 के तहत अपराध दर्ज किया गया हैं. नामजद आरोपियों में प्रकाश मारोटकर, सुधीर सूर्यवंशी, अभिजीत ढेपे, श्रीकृष्ण सोलंके, मनदेव चव्हाण, अक्षय राणे, हेमंत ढेपे, मनोज ढोके, पिंटू तुपट, गुणवंत चांदूरकर, शुभम सावरकर और 15 कार्यकर्ता शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि दो रोज पहले उबाठा शिवसेना ने आंदोलन किया था. नांदगांव खंडेश्वर तहसील के विविध गांवों में कृषी पंप की बिजली नियमित करने की मांग अभियंता से की थी. बंद पडी डीपी को सुधारने और सिंगल फेस का सप्लाय नियमित करने की मांग की थी. पुलिस को दी गई शिकायत में अभियंता की तरफ से कहा गया कि आरोपी प्रकाश मारोटकर ने गले में नायलोन रस्सी से फांसी लेकर आत्महत्या की धमकी दी और उसकी स्वयं की जान चले जाए, ऐसी कोशिश की. फरियाद में कहा गया कि, आरोपियों ने पुलिस उपायुक्त के धारा 37, 1 और 3 निषेधाज्ञा का भी उल्लंघन किया हैं. गैर कानूनी रुप से लोगों को इकट्ठा कर पूर्व अनुमति न दिए बगैर इजाजत आंदोलन किया गया. इस मामले में पुलिस उपनिक्षक विजय गरुड आगे जांच कर रहे हैं.

Back to top button