केवल 150 रूपये में हो सकती है शादी
अमरावती/दि.9 – कोई भीडभाड नहीं, बिना वजह का खर्च नहीं, कोविड संक्रमण का डर भी नहीं. साथ ही कानूनी रूप से विवाह का पंजीयन भी. इन सभी बातों के चलते इन दिनों महज 150 रूपये में होनेवाले पंजीयन विवाह का चलन बढ गया है. कोविड के चलते वर्ष 2020 के अप्रैल माह में केवल 9 विवाह होने की जानकारी है. किंतु इसके बाद अब धीरे-धीरे स्थिति पहले की तरह सामान्य होने लगी है.
ऑनलाईन आवेदन करो, 90 दिन में मिलेगी तारीख
पंजीयन विवाह के लिए केवल 150 रूपये का खर्च आता है. जिसमें से 50 रूपये नोटीस और 100 रूपये पंजीयन पर खर्च होता है. इसके लिए वर तथा वधु की आयु का प्रमाणपत्र, आधारकार्ड तथा निवासी प्रमाणपत्र की झेरॉक्स प्रतिलिपी देनी होती है.
वर्ष 2021 : इस माह में कितने पंजीयन विवाह
जनवरी – 159
फरवरी – 60
मार्च – 113
अप्रैल – 87
मई – 36
जून – 65
जुलाई – 63
अगस्त – 76
सितंबर – 82
अक्तूबर – 59
नवंबर – 56
दिसंबर – 72
पंजीयन विवाह का खर्च महज 150 रूपये
जिलाधीश कार्यालय के बगल में ही निबंधक कार्यालय के भीतर विवाह पंजीयन कार्यालय है. जहां पर आवेदन करने के बाद 30 से 90 दिन के भीतर विवाह की तारीख दी जाती है. यदि वर व वधू एक ही जिले के है, तो 50 रूपये और यदि दोनों में से कोई भी एक किसी अन्य जिले का है, तो 100 रूपये नोटीस का खर्च लिया जाता है.
वर्ष 2020 में केवल 9 विवाह
वर्ष 2020 के मई माह में केवल 9 विवाहों का पंजीयन हुआ. वहीं जारी वर्ष 2021 के दौरान कुल 837 पंजीयन विवाह हुए. कोविड संक्रमण का दौर बीतने के साथ ही पंजीयन विवाह करनेवालों की संख्या बढ गई है.