अमरावतीमहाराष्ट्र

विवाह केवल दो आत्माओं का मिलन नहीं बल्कि परिवार व संस्कृति का मिलाप

शिवधारा आश्रम के संत डॉ. संतोष महाराज का कथन

* पूज्य हरदासराम बाबा सेवा मंडल में झूलेलाल प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन की बच्चों के रिश्तो को लेकर हुई मंथन बैठक
अमरावती/दि.13 – पीढीयों से चली आ रही प्रथा अनुसार विवाह संस्था आज भी समाज में बरकरार है. लेकिन समय के साथ इसका स्वरुप और पद्धति में बदलाव आया है. पहले माता-पिता बाल्यावस्था में ही बच्चों का विवाह तय करते थे. बडे होते-होते उन्हें विवाह क्या होता है, यह समझने से पूर्व ही एक-दूसरे की जिम्मेदारियां सौंपी जाती थी. अब ऐसा नहीं होता. फिर भी समाज में शादी-ब्याह को लेकर समाज को विविध समस्याओं का सामना करना पड रहा है. विवाह पद्धति केवल दो आत्माओं का ही मिलन नहीं होता, बल्कि यह दो परिवार, दो संस्कृति का मिलाप भी है. इस बात को हमें समझना होगा, ऐसा सुझाव शिवधारा आश्रम के संत डॉ. संतोषकुमार महाराज नवलानी ने दिया.

स्थानीय कंवर नगर चौक स्थित पूज्य संत हरदासराम बाबा सेवामंडल में रविवार को झूलेलाल प्रॉपर्टी ब्रोकर एसो. की ओर से नि:शुल्क सेवा हेतु बच्चों के रिश्तों पर चर्चा व विचार मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थितों को मार्गदर्शन करते हुए वे बोल रहे थे.

कार्यक्रम में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव राजा नानवानी, शिवधारा आश्रम के बायोडाटा समिति प्रमुख संतोष नथानी, पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प के सचिव मोहनलाल आहूजा आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. संत डॉ. संतोषकुमार महाराज ने आगे कहा कि, हम शिक्षा के साथ विचारों के पिछडते जा रहे है. शिक्षा उन्नति व प्रगति का माध्यम है. लेकिन समाज की उन्नति के लिए इसका कम ही सदुपयोग होता दिखाई दे रहा है. जिसके कारण वर्तमान में बेटियों की संख्या घटने लगी है. हमें अगर इस अंतर को मिटाना है तो पहले अपनी सोच को बदलना होगा. साथ ही रिश्ता करते समय अब बेटों से अधिक बेटियों के माता-पिता की अधिक मांगे होती है. जिसके कारण कई बार विवाह में बाधा उत्पन्न होती है. हमें इस प्रकार की बाधाओं को दूर करने सर्वप्रथम कुछ चीजों का समझौता करना आवश्यकता है. अगर इससे विवाह इच्छुक लडके व लडकियों का भला होता है तो उसके साथ समझौता करने में कोई दिक्कते नहीं है. विवाह में आनेवाली बाधाओं को दूर करने झूलेलाल प्रॉपर्टी ब्रोकर एसो. ने जो कदम उठाया है, वह सराहनीय है. समाज के लिए कार्य करने वालों की तादाद अगर इसी प्रकार बढती रही तो आनेवाले समय में विवाह में होनेवाली समस्याओं का निराकरण करना भी आसान होगा. इस कार्य में शिवधारा आश्रम भी एसोसिएशन के साथ कार्य करेगा, ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया.
संतोष नाथानी ने बताया कि, शिवधारा आश्रम इस समस्या के लिए पूर्व से प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक हमारे प्रयास सीमित रहे है, लेकिन अब इन प्रयासों को एसोसिएशन का साथ मिलने से यह कार्य और तेजी से चलाने में सहयोग मिलेगा, ऐसी खुशी जाहिर की. कार्यक्रम में राजा नानवानी, मोहनलाल आहूजा ने भी समयोचित विचार व्यक्त कर एसोसिएशन के इस उपक्रम की सराहना की. बता दें कि, आने वाले समय में एसो. द्वारा बायोडाटा समिति का गठन किया जाएगा. जिसमें समाज के विवाह इच्छुक युवक-युवतियों के बायोडाटा संकलित कर उन्हें जरुरतमंदो तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. साथ ही योग्य वर अथवा वधू न मिलने से विवाह में होनेवाली देरी को भी टाला जा सकेगा. कार्यक्रम का संचालन जीतू मोटवानी तथा आभार सचिव शिवकुमार मोहनानी ने माना. बैठक में तुलसी सेतिया, मोहनलाल मंधानी, रोशन बख्तार, हसनलाल हेमवानी, सुरेशकुमार मोहनानी, इंदरलाल दीपवानी, जुमनदास बजाज, नरेश सिरवानी, राजू राजदेव, विशाल नानवानी, मनोहर मतानी, मनीष राजानी, विनोद नानवानी, संजय लालवानी, सुनील बजाज, पंकज वासवानी, घनश्यामदास बत्रा, नानकराम मुलचंदानी के साथ बडी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे.

* हर माह होगी समिति की बैठक
झूलेलाल प्रॉपर्टी ब्रोकर एसो. द्वारा समाज बंधुओं के लिए जिला स्तर पर बायोडाटा समिति का गठन किया जा रहा है. इस समिति की अब हर माह बैठक ली जाएगी. जिसके नियोजन हेतु फिलहाल पूज्य पंचायत निहाय बैठक ली जा रही है. 14 अप्रैल को रामपुरी कैम्प परिसर में झूलेलाल प्रॉपर्टी ब्रोकर एसो. की बैठक ली गई थी. इस माह कंवर नगर पंचायत अंतर्गत बैठक ली गई. जून माह में पूज्य पंचायत दस्तूर नगर में बैठक ली जाएगी. जिसकी तारीख निर्धारित कर समाजबंधुओं को बैठक की सुचनाएं दी जाएंगी. यह जानकारी झूलेलाल प्रॉपर्टी ब्रोकर एसो. के सदस्यों ने दी है.

* नंदलाल खत्री व प्रेमचंद कुकरेजा सहित मान्यवरों का सत्कार
कार्यक्रम के माध्यम से शिवधारा आश्रम के संत डॉ. संतोषकुमार महाराज, पूज्य पंचायत दस्तूर नगर के अध्यक्ष नंदलाल खत्री, पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, जगदीश छतवानी, अनिल आडवानी, पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प के अध्यक्ष डॉ. इंदरलाल गेमनानी, सचिव मोहनलाल आहूजा, सुरेश गंगवानी, रामचंद पिंजानी, शंकरलाल हरवानी, सरुमल झामनानी, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव राजा नानवानी आदि का एसो. के सचिव शिवकुमार मोहनानी, प्रदीप हरवानी, प्रकाश मनोजा, शंकर पमनानी, प्रकाश भूतडा, हरीश दलवानी, मुकेश लालवानी, जीतू मोटवानी के हाथों शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button