नाबालिग युवती का लगाया विवाह
चिखलदरा पुलिस ने 11 लोगों पर किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.14– नाबालिग रहते प्रेम प्रकरण और पश्चात शारीरिक संबंध होने से दोनो का रिश्तेदारो ने विवाह कर दिया. किशोरी की वैद्यकिय जांच के कारण यह घटना उजागर हुई. चिखलदरा पुलिस ने इस प्रकरण में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
एक 16 वर्षीय नाबालिग के संदिग्ध मोहन बुडा भास्कर के साथ प्रेमसंंंबंध थे. दोनो के इन प्रेम संबंधो के चलते उनके शारीरिक संंबंध स्थापित हुए. परिवार के सदस्यो को यह बात ध्यान में आते ही. किशोरी का विवाह मोहन के साथ करवा दिया. गर्भवती होने से उसकी वैद्यकिय जांच की गई. अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने संदिग्ध मोहन के खिलाफ बाल लैंगिक अत्याचार प्रतिबंधक कानून(पोस्को) के तहत मामला दर्ज किया है. बालविवाह करने में सहयोग करने वाले अन्य 10 लोगो के खिलाफ भी बालविवाह प्रतिबंधक अधिनियम के तहत चिखलदरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है.