अमरावती

नाबालिग का विवाह रुकवाया

जिला बाल सुरक्षा कक्ष की कार्रवाई

अंजनगांव सुर्जी/दि.16 – वर्धा की नाबालिग लडकी का विवाह अमरावती जिले के तरोडा गांव में होने की जानकारी वर्धा जिला बाल सुरक्षा अधिकारी माधुरी भोयर ने सोमावार की सुबह 10 बजे अमरावती जिला बाल सुरक्षा अधिकारी अजय डबले को दी. डबले ने तत्काल संज्ञान में भेंट देकर पुलिस निरीक्षक को घटना की गंभीरता से अवगत कराया. उन्होंने 3 पुलिस कर्मी को साथ लेकर घटनास्थल पहुंचे. यहां विवाह की तैयार चल रही थी. जिसे रोककर गांव के सरपंच, पुलिस पाटिल, आंगणवाडी सेविका को यहां बुलाया गया. वधु-वर व रिश्तेदारो को समझाया गया और बाल कल्याण समिति के समक्ष हाजिर होने कहा गया. कार्रवाई में अतुल भडांगे, जिला महिला व बाल विकास अधिकारी, अमरावती के मार्गदर्शन में, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी अजय डबले, समाजसेवी मनीषा फुलारी आदि ने की.

Related Articles

Back to top button