श्रीधाम कौंडण्यपुर में धुमधाम से मनाया तुलसी शालिगराम का विवाह
अंतरराष्ट्रीय कृष्णा भावनामृत संघ इस्कॉन का उपक्रम
अमरावती/ दि.8 – कल सोमवार के दिन श्रीधाम कौंडण्यपुर में अंतरराष्ट्रीय कृष्णा भावनामृत संघ इस्कॉन व्दारा बडे ही धुमधाम के साथ तुलसी व शालिगराम का विवाह मनाया गया. वैदिक मंत्र, मंगलाष्टक, महाआरती के पश्चात उपस्थित भक्तों ने महाप्रसाद का वितरण किया गया.
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णा भावनामृत् संघ इस्कॉन श्रीधाम कौंडन्यपुर में कल सोमवार 7 नवंबर 2022 तुलसी शालिगराम विवाह बड़े धूमधाम से मनाया गया. हर वर्ष तुलसी शालिगराम विवाह कार्तिक पूर्णिमा में मनाया जाता था, परंतु इस वर्ष पूर्णिमा में चंद्र ग्रहण होने के कारण एक दिवस पूर्व मनाया गया. विवाह उत्सव के प्रमुख यजमान वर पक्ष में सपना शैलेश शराफ वर्धा वधू पक्ष में मीना राजेंद्र तंबूस्कर अमरावती ने कन्या दान करवाया. वैदिक विधि विधान के अनुसार विवाह वैदिक मंत्र एवं मंगलाष्टक, महाआरती उपरांत उपस्थित सेैकडों भक्तजनों ने महाप्रसाद का दिव्य आनंद प्राप्त किया. विशेष उपस्थितों मेेंं नागपुर से कंचन कमलेश ठाऊकर, महेश गांधी एवं कई परिवार अमरावती, वर्धा, यवतमाल, अकोला, कुर्हा, आर्वी से एकत्रित हुए थे
कार्तिक पूर्णिमा से कौंडिण्यपुर की यात्रा प्रारंभ हो रही है. सभी श्रद्धालु भक्तों इस यात्रा में सदर आमंत्रित है. आप सभी इस यात्रा में पधार कर दर्शन एवं इस्कॉन मंदिर में रोज दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक महाप्रसाद का वितरण होता है, उस महाप्रसाद का लाभ लेने हेतु अवश्य पधारने हेतु इस्कॉन मंदिर के अधक्ष अक्रूर दासजी ने आग्रह किया है.