अमरावती

विवाह पंजीयन शिविर, पहले दिन 25 युगल पहुंचे

प्रमोद पांडे के एमएच-27 एटीएस का आयोजन

अमरावती/ दि. 15– पूर्व उप महापौर प्रमोद पांडे के संगठन एमएच-27 एटीएस ग्रुप द्बारा राजापेठ झोन-2 और दस्तुर नगर झोन अंतर्गत आयोजित विवाह पंजीयन शिविर को बढिया रिस्पॉन्स मिला है. पहले दिन 25 युगल अपना विवाह का रजिस्ट्रेशन करने पहुंचे. दूसरे दिन भी शिविर को अच्छा प्रतिसाद मिलने की जानकारी प्रमोद पांडे और अंजली पांडे ने दी. उन्होंने बताया कि 16 फरवरी तक शिविर चलेंगे. विवाह पंजीयन प्रमाणपत्र आजकल अनेक कामों के लिए आवश्यक हो गए है. इसलिए बगैर किसी खर्च के अब ऑनलाइन पध्दति से भी विवाह पंजीयन करवाने की सुविधा पांडे दंपत्ति के साथ वासुदेव अवसरे, सोना शेखर पाल, छाया किशोर कडू ने उपलब्ध करवाई है. पांडे ने कहा कि विवाह का प्रमाणपत्र पासपोर्ट और आर्थिक, सामाजिक स्तर पर आवश्यक दस्तावेज हो गया है. जिससे समय पर दौडधूप करने से बचते हुए लोगों से विवाह पंजीयन शिविर का लाभ लेने का अनुरोध भी पांडे दंपत्ति ने किया है. पांडे पति-पत्नी नगरसेवक रहे है. अपने क्षेत्र के नागरिकों के हित में अनेक कार्य करते हुए दंपत्ति ने कई प्रकार के शिविर लेकर जनसुविधा का कार्य किया है. सैकडों, हजारों की संख्या में लोग इन शिविरों से लाभार्थी हुए है.

Related Articles

Back to top button