अमरावती

विवाह पंजीयन का चलन बढा

एक साल में एक हजार से अधिक पंजीयन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – सतत बदल रहे सरकारी नियमों की वजह से विवाहों का पंजीयन आवश्यक हो गया है. जिसमें पिछले एक साल में तीन महीने छोडकर ९ महीनों में एक हजार से अधिक नवदंपत्तियोंं ने विवाह का पंजयीन करवाया. कोरोना संक्रमण की वजह से प्रभावित २०२० में भी एक हजार से अधिक विवाहितों का पंजीयन किया गया.
शासन द्वारा स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में विवाह पंजीयन की सुविधा उपलब्ध करवायी गई है. जिसका फायदा कानूनी वारस, स्थायीक संपत्ती व निवृत्ति वेतन के लिए होगा. शासन द्वारा जनजागृति किए जाने पर लोगों को इसका महत्व अब समझने लगा है. इसकी वजह से मनपा सहित तहसील कार्यालयों में पंजीयन करने वालों की संख्या बढ रही है.

Related Articles

Back to top button