पौष माह में भी विवाह की धूमधाम
अमरावती/दि.1– पौष माह कहा कि विवाह समारोह नहीं रहते. परंपरागत यह चलता आ रहा है. इस माह में कोई भी मंगलकार्य करने लोग तैयार नहीं रहते. पंचाग में पौष माह में विवाह की तिथि दी गई है. समय के मुताबिक पौष माह की तरफ देखने का लोगों का दृष्टिकोण भी बदला है. इस माह में धूमधडाके से विवाह कार्य होने लगे हैं.
* पौष माह भी शुभ
पौष माह शुभ माना जाता है. पंचाग में विवाह की तिथि रहने से इस माह में विवाह कार्य करने में कोई परेशानी न रहने की बात पंचाग अभ्यासक कहते हैं.
* पौष माह में हुए विवाह
शहर के मंंगलकार्यालय, लॉन में पौष माह में अनेक विवाह समारोह हुए हैं. लोग अपनी सुविधा के मुताबिक पौष माह में भी विवाह कर रहे हैं.
* पांच विवाह पंजीबद्ध
पंचाग विशेषज्ञों के मुताबिक पौष माह में विवाह करने में कोई दिक्कत न रहने के कारण अनेक विवाह संपन्न हुए. पांच विवाह रजीस्टर हुए रहने की जानकारी है.
* हो रही बुकिंग
हमारे पास पौष माह में एक विवाह, एक रिसेप्शन हुआ है. हाल में दो-चार वर्ष में पौष माह में विवाह होते दिखाई देने लगे है.
– विक्रम राठोड,
व्यवस्थापक मंगल कार्यालय