अमरावतीमहाराष्ट्र

‘सिबिल’ खराब रहने पर तोडा विवाह

मूर्तिजापुर शहर की घटना

मूर्तिजापुर /दि.7– आम तौर पर किसी भी सामान्य ग्राहक को कर्ज देते समय बैंकों द्वारा संबंधित व्यक्ति के कर्ज अदायगी की क्षमता के साथ ही उसके सिबिल स्कोर का विचार किया जाता है. सिबिल अच्छा रहने पर ब्याजदर भी थोडी कम लगाई जाती है. वहीं सिबिल खराब रहने पर ब्याजदर का प्रतिशत अधिक रहने के साथ ही कई बार खराब सिबिल स्कोर के चलते बैंक द्वारा संबंधित ग्राहक को कर्ज देने से इंकार भी किया जा सकता है. परंतु कर्ज एवं आर्थिक व्यवहार से संबंधित रहने वाले सिबिल स्कोर की वजह से किसी विवाह का टूट जाने को अपने आपमे एक अनोखी घटना कहा जा सकता है. ऐसी एक घटना मूर्तिजापुर शहर में घटित हुई है.
जानकारी के मुताबिक मूर्तिजापुर में दो परिवारों के बीच युवक-युवती के विवाह को लेकर बातचीत शुरु हुई और एक-दो बैठके भी हुई. साथ ही साथ दोनों ओर के नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी में नियोजित वर-वधु को देखने का कार्यक्रम होते हुए लडका-लडकी पसंद रहने की बात भी हो गई. जिसके बाद विवाह कब व कैसे किया जाये, इसकी चर्चा शुरु हुई और यहीं तमाम बाते तय करने के लिए लडके के घर पर बैठक शुरु हुई. जिसमें उपस्थित लडकी के मामा ने लडके का सिबिल स्कोर देखने का आग्रह किया. जिसके चलते सिबिल स्कोर की जांच की गई और सभी को आश्चर्य का झटका लगा. क्योंकि लडके का सिबिल स्कोर बेहद कम व खराब था. संबंधित लडके ने अब तक किस-किस बैंक से कितना कर्ज लिया है. इसका पूरा ब्यौरा सबके सामने आ गया तथा उसके पूरी तरह से कर्ज बाजारी रहने की बात सामने आयी. जिसके चलते हंसी खुशी वाला माहौल बेहद गंभीर हो गया और लडकी के मामा ने मुद्दा रखा कि, यद्यपि बाकी सभी बातें ठीक है. लेकिन यदि लडका आर्थिक रुप से सक्षम नहीं है, तो वह लडकी को खुश रखते हुए उसकी जरुरतें पूरी कर उसकी देखभाल कैसे कर सकेगा. इस बात पर लडकी के अन्य रिश्तेदारों ने भी सहमति दर्शायी. वहीं दूसरी ओर सिबिल के जरिए लडके की पूरी बैलेन्स सीट ही सामने आ जाने के चलते लडके के परिवार वाले कुछ भी नहीं कर पाये. जिसके बाद वैवाहिक रिश्ते की बात को बीच में ही खत्म करते हुए लडकी वाले वहां से उठकर चले गये और यह वैवाहिक रिश्ता तय होते-होते रह गया.

Back to top button