दहेज न देने से विवाह तोडा
अमरावती/दि. 6 – पहले 30 हजार रूपये कीमत की मूल्यवान वस्तु देने के बाद 4 लाख रूपये के दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाह तोड दिया. यह घटना कल मंगलवार की दोपहर भातकुली तहसील के आसरा गांव में उजागर हुई. भातकुली पुलिस ने वधु के पिता की शिकायत पर सुशील रमेश नगराले (30, नांदुरा, बाभुलगांव, यवतमाल) के खिलाफ दहेज प्रतिबंधक कानून के तहत अपराध दर्ज किया है.
दोनों ही ओर के परिवारों की सहमति से 10 जून 2021 को आसरा गांव में सगाई का कार्यक्रम हुआ. उस समय वधु पक्ष ने सुशील नगराले को 5 ग्राम सोने की अंगूठी, कपडे खरीदी के लिए 3 हजार और 30 हजार रूपये दिए. इस बीच 2 अक्तूबर को सुशील नगराले वधु के घर गया. उसने वधु के पिता से दहेज के रूप में 4 लाख रूपये की मांग की. वधुपक्ष ने उसकी मांग पूरी नहीं की तो उसने विवाह तोड डाला, ऐसी पुलिस थाने में दी शिकायत में उल्लेख है.