अमरावती

कंपनी में नौकरी रहने का झूठ बोलकर रचाया विवाह

युवती को प्रताडित करनेवाले ससुराल के 8 नामजद

अमरावती/ दि. 13- एक युवती से बडी कंपनी में नौकरी रहने का झूठ बोलकर विवाह रचाया. कुछ ही दिन में पति की पोल खुल गई. इसके बाद मायके से रूपये लाने के लिए ससुराल के लोग भी प्रताडित करने लगे. इस बात से तंग आकर युवती ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी प्रशांत सुभाष चौधरी समेत ससुराल के 8 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.
फ्रेजरपुरा पुलिस थाने मेंं महिला ने दी शिकायत के अनुसार 16 दिसंबर 2022 को उसका प्रशांत सुभाष चौधरी के साथ रितिरिवाज के अनुसार विवाह हुआ. प्रशांत चौधरी ने विवाह के पहले एक बडी कंपनी में नौकरी होने की झूठी बात बताई. लेकिन विवाह के पश्चात कुछ ही दिनों मेंं सच्चाई उजागर हो गई. तब विवाहिता ने इस बारे में पूछताछ की तब आरोपी पति प्रशांत ने गाली गलौच की और फिर विवाहिता को मायके से रूपए लाने के लिए दबाव बनाया. ससुराल के अन्य सदस्यों ने भी उसे प्रताडित किया. विवाहिता की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी पति प्रशांत चौधरी, ससुर सुभाष मुरलीधर चौधरी, 4 महिलाएं, सागर सुभाष चौधरी और दीपक निकम के खिलाफ दफा 498 (अ), 34 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Back to top button