विवाहित बेटी ने अपनी मां को किया जिंदा जलाने का प्रयास
मोर्शी शहर की घटना झुलसी महिला की हालत गंभीर

मोर्शी /दि.29– विवाहित युवती ने अपनी सगी मां को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. यह सनसनीखेज घटना मोर्शी शहर में 28 मार्च को सुबह 7.30 बजे के दौरान उजागर हुई. इस घटना में 52 वर्षीय महिला 75 प्रतिशत झुलस गई है और उसकी हालत काफी गंभीर बतायी जाती है. आरोपी युवती का नाम दिपाली प्रतिक पाचघरे (33) है.
जानकारी के मुताबिक दिपाली पाचघरे विवाहित है और कुछ माह से वह पिता के पास यशवंत नगर में अपने बच्चे लेकर रहने आयी थी. घर में दिपाली के पिता विनोद लंगडे, मां संगीता और छोटी बहन रहते है. 28 मार्च को मां संगीता नींद में से उठी, तब दिपाली ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. संगीता ने चिखना शुरु किया. तब परिवार के सदस्य दौड पडे. संगीता इस हादसे में 75 प्रतिशत झुलस गई. उसे तत्काल मोर्शी उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोद्दार और अन्य डॉक्टरों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए संगीता लंगडे को अमरावती रेफर किया. जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जाती है.
* 2024 में सास को जलाया था जिंदा
इसके पूर्व दिपाली पाचघरे ने अपनी वृद्ध सास के शरीर पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया था. इस घटना में उसकी सास की मौत हो गई थी. यह घटना 4 मई 2024 को घटित हुई थी. उस समय दिपाली ने खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया था. शुक्रवार को भी मां को जिंदा जलाने के बाद बाद उसने पुलिस स्टेशन पहुंचकर घटना की कबूली दी. सास की मौत की घटना के समय वह गर्भवती रहने से उसे कम सजा दी गई थी. इस कारण वह कारागृह से जल्द बाहर आ गई थी. तब से वह पिता विनोद लंगडे के पास रहती थी.
* पहले गरम तेल फेंका था मां पर
दिपाली पाचघरे मनोरोगी रहने से उस पर अमरावती में उपचार किया गया था. इसके अलावा अभी भी उस पर औषध उपचार शुरु है. इसके पूर्व भी उसने अपनी मां के शरीर पर गरम तेल फेंककर जिंदा जलाने का प्रयास किया था, ऐसा भी कहा जाता है.