अमरावती

नेरपिंगलाई में विवाहिता की आत्महत्या

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२४ – तहसील क्षेत्र में आने वाले नेरपिंगलाई में रहने वाली नवविवाहित प्रिती निलेश केदार ने अपने ही घर के बाथरुम में लोहे के पाइप को ओढणी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी कविता फडतारे के मार्गदर्शन में थानेदार केशव ठाकरे, बीट जमादार श्यामसिंग चुंगडा कर रहे है.

Back to top button