अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विवाहिता की मारपीट कर प्रताडना

अमरावती/दि.2 – स्थानीय कंवर नगर परिसर में रहनेवाली 30 वर्षीय युवती को इंदौर निवासी उसके ससुरालियों द्वारा मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित किया गया तथा मायके से दहेज के तौर पर पिता की प्रॉपर्टी का हिस्सा लाने हेतु कहा गया. जिसकी शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक कंवर नगर परिसर निवासी 30 वर्षीय युवती का विवाह इंदौर निवासी युवक के साथ हुआ था. परंतु विवाह के 5-6 दिन बाद ही उक्त युवती को पता चला कि, उसके पति को डिप्रेशन की बीमारी है. इसके बारे में पूछताछ करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ लातघूसों से मारपीट की. जिसके कुछ दिन बाद उसके सास-ससुर व ननंद ने विवाह में खर्च हुई 80 फीसद रकम अपने पिता से मांगकर देने और पिता की प्रॉपर्टी में रहनेवाला हिस्सा भी लाकर देने की मांग करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु किया. इसकी जानकारी मिलने पर जब पीडिता के पति समझाने बुझाने हेतु उसकी ससुराल पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके पिता के साथ भी गालीगलौच की. जिसे लेकर राजापेठ पुलिस थाने सहित भरोसा सेल में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने लोकेश सुरेंद्र खुशवानी (29) व नरेंद्र खुशवानी (55, दोनों इंदौर, मप्र निवासी) के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 115 (2), 352 व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की है.

Back to top button