बच्चा नहीं होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
अमरावती /दि.17- स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत महात्मा फुले नगर में रहने वाले गोंगे परिवार ने अपनी बहू को बच्चा नहीं होने तथा बहू का मायका गरीब होने की बात को लेकर प्रताडित करते हुए घर से निकाल दिया. ऐसे में विवाहिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने उक्त विवाहिता के पति व सास-ससुर के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में 34 वर्षीय विवाहिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसका विवाह महात्मा फुले नगर में रहने वाले अनुपम सुहास गोंगे (44) के साथ कुछ वर्ष पहले सामाजिक रितीरिवाज के साथ हुआ था. परंतु विवाह के कुछ ही समय बाद पति सहित सास, ससुर ने उसे यह कहते हुए प्रताडित करना शुरु कर दिया कि, तू हमें पसंद नहीं थी और हमने जल्दबाजी में यह रिश्ता कर लिया. जबकि हमारे पास और भी काफी अच्छे घरों के रिश्ते आ रहे थे. जिसके साथ ही उसे बच्चा नहीं होने को लेकर भी प्रताडित किया जाता था. जबकि डॉक्टर के मुताबिक उसके पति में दोष था, जिसे उसके ससुराल के लोग मानने को तैयार ही नहीं थे. विगत वर्ष 13 अक्तूबर 2023 को दाढ में दर्द रहने के चलते दवाखाना ले जाने की बात कहने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ झगडा करते हुए उसे अपने घर से निकाल दिया. तब से उक्त विवाहिता अपने मायके में ही रह रही है. जहां पर उसे वापिस ले जाने हेतु उसके ससुराल से कोई नहीं पहुंचा. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिसने अनुपम सुहास गोंगे (44) तथा सुहास शंकर गोंगे (75) सहित एक महिला (सभी महात्मा फुले नगर निवासी) के खिलाफ भादवि की धारा 498 व 34 ेके तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.