अमरावतीमहाराष्ट्र

विवाहिता ने झुलसकर की खुदकुशी

राजापेठ थाना क्षेत्र के नाशीकर प्लॉट की घटना

अमरावती/दि. 24– अमरावती शहर के राजापेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले नाशीकर प्लॉट परिसर में रहनेवाली एक 40 वर्षीय विवाहिता ने अपने घर में झुलसकर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला का नाम खुशी विक्रम पारवानी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का पति विक्रम पारवनी सिंध गारमेंट में नौकरी करता है. वह गत 3 मई को काम पर गया था. तब उसकी पत्नी खुशी, बेटा राघव, बेटी महक और मां लाजवंतची घर पर थे. दोपहर 2.45 बजे के दौरान विक्रम के 9 वर्षीय बेटे राघव का विक्रम को फोन आया कि उसकी मां खुदकुशी कर रही है. यह बात सुनते ही विक्रम तत्काल अपने घर पहुंचा. उसकी पत्नी खुशी ने कलर में डालने का थिनॉल अपने शरीर पर छिडककर खुद को जला लिया था. उसे तत्काल रिम्य हॉस्पीटल लेजाया गया. जहां खुशी की हालत नाजुक रहने से उसे मुंबई नेशनल बर्न अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई. तब विक्रम तत्काल एंबुलंस ने अपनी पत्नी को मुंबई ले गया. जहां 11 मई की रात उपचार के दौरान खुशी की मृत्यु हो गई. विवाहिता के खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है. मृतक के पति विक्रम पारवनी की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button